Advertisment

Taliban Pakistan Dispute: पाकिस्तान के अहंकार के कारण अफगानिस्तान से नये दौर की वार्ता भी बेनतीजा

सऊदी अरब की मेजबानी में सप्ताहांत में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वार्ता में कोई सफलता नहीं मिली, क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों ने अपने-अपने रुख में कोई लचीलापन दिखाने से इनकार कर दिया। 

author-image
Mukesh Pandit
Taliban-Pakistan conflict

प्रतीकात्मक तस्वीर

जेद्दाह, वाईबीएन डेस्क। सऊदी अरब की मेजबानी में सप्ताहांत में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वार्ता में कोई सफलता नहीं मिली, क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों ने अपने-अपने रुख में कोई लचीलापन दिखाने से इनकार कर दिया। ‘डॉन’ अखबार ने बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के हवाले से बताया कि रियाद में बंद कमरे में यह बैठक हुई और रविवार देर रात बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई। 

सऊदी अरब ने सीधी वार्ता के दौर को सुगम बनाया

सऊदी अरब ने चुपचाप सीधी वार्ता के दौर को सुगम बनाया, जिसका उद्देश्य सीमा पार आतंकवाद पर तनाव को कम करना था। सूत्रों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि दोनों पक्षों के अपने पुराने रुख पर अड़े रहने और समझौता करने की कम इच्छा दिखाने के साथ वार्ता समाप्त हुई। इस वार्ता को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है।

सऊदी की मध्यस्था में एक और वार्ता जल्द

सूत्रों ने कहा कि निकट भविष्य में सऊदी अरब की मेजबानी में एक और दौर की वार्ता संभव है। तुर्की और कतर की संयुक्त मध्यस्थता में एक अलग रास्ते पर रियाद वार्ता हुई, लेकिन गतिरोध अभी बना हुआ है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने पहले एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन यह यात्रा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।

आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए

अक्टूबर के आरंभ में हुई झड़पों के बाद तुर्की एवं कतर की पहल पर पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के बीच एक नाजुक संघर्ष विराम हुआ। हालांकि, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि संघर्ष विराम में इसलिए बाधा आई ,क्योंकि यह आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगाने पर निर्भर था।

Advertisment

इस्लामाबाद ने ठुकराया प्रस्ताव

सूत्रों ने बताया कि रियाद में प्रतिनिधिमंडल में वे ही टीम शामिल थीं, जिन्होंने इस्तांबुल में पिछले दौर की वार्ताओं में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में विदेश कार्यालय का एक राजनयिक भी शामिल था। सूत्रों ने बताया कि वार्ता के दौरान, सऊदी अधिकारियों ने सुझाव दिया कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद पर चर्चा जारी रखते हुए द्विपक्षीय व्यापार को फिर से शुरू करने पर विचार करे, लेकिन इस्लामाबाद ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।   afganistan news | afganistan | Afganistan Pakistan Ceasefire | Afganistan Pakistan Conflict 

afganistan afganistan news Afganistan Pakistan Ceasefire Afganistan Pakistan Conflict
Advertisment
Advertisment