/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/ukraine-us-talks-2025-12-01-18-49-52.jpg)
Photograph: (X.com)
कीव/वॉशिंगटन, वाईबीएन न्यूज। रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने और कीव के लिए “विश्वसनीय सुरक्षा गारंटियों” को तैयार करने के उद्देश्य से यूक्रेन और अमेरिका के अधिकारियों के बीच अहम वार्ता हुई। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार यह बातचीत अमेरिका समर्थित शांति योजना का हिस्सा है।
जानें बैठक में कौन- कौन रहे शामिल
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने फ्लोरिडा में हुई इस बैठक को “प्रोडक्टिव” बताया, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि अभी काफी काम बाकी है। वार्ता में यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के प्रमुख रुस्तम उमेरोव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मौजूद था। चर्चा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर और मध्यस्थ विटकॉफ भी शामिल रहे, जो अब मॉस्को जाकर रूसी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
रूबियो बोले- प्रक्रिया जटिल पर दोनों पक्ष आशान्वित
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि यह प्रक्रिया “जटिल और संवेदनशील” है, लेकिन प्रगति से दोनों पक्ष आशान्वित हैं। उन्होंने कहा- यह सिर्फ युद्ध खत्म करने का मुद्दा नहीं है, बल्कि यूक्रेन के सुरक्षित और अधिक समृद्ध भविष्य को सुनिश्चित करने की दिशा में कदम है। उन्होंने यह भी माना कि बातचीत में कई स्तरों पर जटिलताएं हैं और रूस की भूमिका इस प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अमेरिका रूसी अधिकारियों से अलग-अलग स्तरों पर संपर्क में है और उनके रुख को समझ रहा है।
उमेरोव ने कहा- यूक्रेन का सुरक्षा गारंटियों पर जोर
यह वार्ता जिनेवा में हुई पिछली बैठक के बाद आगे बढ़ी है, जहां ट्रंप की शांति योजना में संशोधन पर चर्चा हुई थी। प्रारंभिक प्रस्ताव को यूक्रेन ने “रूसी झुकाव वाला” बताया था, जिसके बाद पुनर्विचार की प्रक्रिया शुरू की गई। बैठक से पहले उमेरोव ने X पर लिखा कि यूक्रेन की प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं- राष्ट्रहित की रक्षा, सार्थक संवाद और जिनेवा में हुई प्रगति के आधार पर आगे बढ़ना। उनका कहना है कि यूक्रेन “वास्तविक शांति और दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटियों” पर जोर दे रहा है।
विटकॉफ- पुतिन वार्ता की जमीन तैयार
इस वार्ता ने विटकॉफ और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली आगामी मुलाकात की जमीन तैयार कर दी है। पुतिन ने संकेत दिया है कि अमेरिका का मसौदा आगे की बातचीत का आधार बन सकता है, जिसमें डोनबास और क्रीमिया पर विशेष ध्यान होगा।
Russia Ukraine Conflict | russia ukraine war news | Ukraine Russia war Hindi | Ukraine Russia war news today | Ukraine-US talks
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)