Advertisment

US Venezuela Crisis: ट्रंप ने मादुरो को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया, जानें क्यों?

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे डाला। जानें एयरस्पेस बंद होने, सैन्य हलचल और असफल वार्ता के पूरे घटनाक्रम के बारे में।

author-image
Dhiraj Dhillon
Trump and Nicolás Maduro

वाशिंगटन, वाईबीएन न्यूज। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच कूटनीतिक टकराव एक बार फिर गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से फोन पर देश छोड़ने की धमकी दे डाली है। ट्रंप ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि वह तुरंत देश नहीं छोड़ते, तो हालात और अधिक खतरनाक हो सकते हैं। यह बातचीत ऐसे समय हुई है जब कैरेबियन क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधि पहले ही बढ़ चुकी है।

फोन पर सुरक्षित मार्ग देने का प्रस्ताव भी दिया था

फोन कॉल के दौरान ट्रंप ने मादुरो को प्रस्ताव दिया था कि उन्हें, उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस, बेटे और उनके प्रमुख सहयोगियों को सुरक्षित मार्ग दिया जा सकता है। लेकिन मादुरो ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि उन्हें वैश्विक स्तर पर पूर्ण माफी और वेनेजुएला की सेना पर नियंत्रण बनाए रखने की गारंटी चाहिए। अमेरिका ने इन दोनों मांगों को मानने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद वार्ता तुरंत टूट गई।

ट्रंप ने नहीं साझा किया बातचीत का विवरण

ट्रंप ने बेनजुएला के राष्ट्रपति मादुरो के साथ बातचीत की पुष्टि तो की है, लेकिन विवरण साझा करने से इनकार कर दिया। कुछ घंटों बाद उन्होंने दुनिया को चेतावनी दी कि वेनेजुएला का एयरस्पेस “पूरी तरह बंद” माना जाए। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों ने वेनेजुएला के ऊपर से उड़ान भरना बंद कर दिया और कई एयरलाइंस ने अपने मार्ग बदल लिए।

16 नवंबर को हुई थी फोन कॉल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कॉल 16 नवंबर को हुई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी इनकार के बाद मादुरो की स्थिति पर अभूतपूर्व दबाव बन गया है। वहीं, अमेरिका का दावा है कि वेनेजुएला से बढ़ती ड्रग तस्करी अमेरिका में गंभीर संकट पैदा कर रही है, जिसके चलते सैन्य कार्रवाई की संभावना भी बढ़ गई है। एयरस्पेस विवाद के बाद वेनेजुएला ने भी कई विदेशी एयरलाइंस के परिचालन अधिकार रद्द कर दिए हैं और अमेरिकी कदम को “औपनिवेशिक आक्रामकता” करार दिया। इससे अंतर्राष्ट्रीय विमानन क्षेत्र में भारी चिंता बढ़ गई है और दोनों देशों के बीच गतिरोध और गहरा हो गया है।
Advertisment
america news | donald trump | Donald Trump Claims | donald trump news | US Venezuela Crisis 
donald trump donald trump news america news Donald Trump Claims US Venezuela Crisis
Advertisment
Advertisment