Advertisment

Crime News : पिता ने ही बुझाया घर का एकलौता चिराग, बेटे को गोली से उड़ाया

डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव में आपसी विवाद में एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से एकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

author-image
Deepak Yadav
crime news

पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को गोली से उड़ाया Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव में आपसी विवाद में एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से एकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित को बंदूक सहित हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। 

गुस्से में पिता ने बेटे को मारी गोली

जिगनिश गांव निवासी दुर्गा प्रसाद दीक्षित का पिछले कुछ दिनों से अपने बेटे आयुष (24) से अक्सर विवाद होता रहता था। गुरुवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए दुर्गा प्रसाद ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से आयुष को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। 

बेटे की मौत से मां बदहवास

एकलौते बेटे की मौत से उसकी मां आशा देवी बदहवास हो गईं। गोली चलने की आवाज सुनते ही वहां अफरा तफरी मच गईं। सूचना मिलते ही सीओ डेरापुर राजीव सिरोही, इंस्पेक्टर संजेश कुमार सिंह, दस्तमपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र मौके पर पहुंचे। 

प्राथमिक जांच में विवाद की पुष्टि

इंस्पेक्टर डेरापुर ने बताया ने प्राथमिक तफ्तीश में आपसी विवाद में वारदात होने की बात सामने आई है। हत्यारोपित को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने व परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Delhi Blast : लखनऊ के लालबाग गर्ल्स कॉलेज में ATS ने खंगाले डॉ शाहीन के रिकॉर्ड, जानें क्या है कनेक्शन

यह भी पढ़ें- Delhi Car Blast : संसद से सिर्फ 3 किमी दूर कनॉट प्लेस में विस्फोटकों से भरी कार लेकर घूमता दिखा आतंकी उमर

यह भी पढ़ें- Crime News : दिल्ली ब्लास्ट मामले में यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया

Advertisment

यह भी पढ़े :डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया Vision Safe Road पहल का शुभारंभ, अब गूगल मैप बताएगा वाहन की गति सीमा

crime news
Advertisment
Advertisment