/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/24-a2-2-2025-10-24-12-27-11.png)
घटना के बाद शोकाकुल परिवार। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर के चिंगरपुरवा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एकतरफा प्यार में पड़े युवक ने अपनी ही चचेरी बहन को चाकू से गोदकर मार डाला और फरार हो गया। युवती का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला। घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
किसी और युवक से थी मृतका की नजदीकी
मिली जानकारी के अनुसार चिंगरपुरवा निवासी अमर सिंह की बेटी आरती का फतेहपुर चौरासी निवासी एक युवक से काफी नजदीकी संबंध थे और दोनों में फोन पर भी काफी बातचीत होती थी। हालांकि आरती के गांव में ही उसके पड़ोस में रहने वाले और रिश्ते में चचेरे भाई राजेश को यह पसंद नहीं था, क्योंकि वह आरती के एकतरफा प्यार में पागल था। दबी जबान में गांववालों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दोनों परिवारों की महिलाओं में इस प्रकरण को लेकर विवाद चल रहा था।
शिकायत करने पुलिस चौकी जा रही थी आरती
गुरुवार को आरोपी राजेश से परेशान होकर आरती पुलिस चौकी चली गई थी, लेकिन आरोपी ने विवाद को घर में ही सुलझा लेने की बात कहकर उसे वापस बुला लाया। आरती के वापस गांव आने पर राजेश ने उसे प्रधान गजरानी के पति गुमानी के घर से पहले ही रोक लिया और बात करने के बहाने पास के खेत में ले गया। यहां आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर आरती की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
एएसपी प्रेमचंद्र ने बताया कि राजेश पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Kanpur News : लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, लगी भीषण आग, एक किमी तक दिखीं लपटें
यह भी पढ़ें : Kanpur News : तालाब में सिंघाड़ा तोड़ते वक्त नाव पलटी, 4 बच्चे डूबे, एक को ही बचाया जा सका
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : दीवाली की रात पूजा कर घर से निकला युवक, सुबह 4 गोलियां लगे मिला शव
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us