/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/01-n1-2025-12-01-08-53-19.png)
कानपुर के 'मंगल भवन' के उद्घाटन मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सम्मानित किया गया। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। बेनाझाबर स्थित बृजेंद्र स्वरूप पार्क में बने मंगल भवन का उद्घाटन रविवार को हुआ, लेकिन यह सुविधा उद्घाटन से पहले ही विवादों के कारण सुर्खियों में रही। समारोह में भी इसका असर दिखा। उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि काम करेंगे तो आलोचना होगी, लेकिन कमी खोजने पर कुछ नहीं हो पाएगा। शहर को बेहतर बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए।
मंगल भवन गरीबों के लिए एक बड़ी सौगात
उन्होंने कहा कि मंगल भवन गरीबों के लिए एक बड़ी सौगात है, जहां मात्र 11 हजार रुपए में शादी कराई जा सकेगी, देश में इतनी कम कीमत पर ऐसी सुविधा दुर्लभ है। महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय और अन्य अधिकारियों ने भी फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि मंगल भवन को नगर निगम संचालित करेगा और यह सुविधा सिर्फ गरीबों के लिए उपलब्ध होगी। प्रमिला पांडेय ने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि यह सोच रहे हैं कि इसे व्यापारी चलाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है, इसकी देखरेख नगर निगम ही करेगा। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि अब उनका सपना एक महिला मार्केट बनाने का है।
ब्रजेश पाठक ने भी मंगल भवन का निरीक्षण किया
इस परियोजना को जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम ने मिलकर तैयार किया है। जेसीआई के पदाधिकारियों को कम समय में काम पूरा करने के लिए सराहा गया। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी मंगल भवन का निरीक्षण किया और इसे गरीबों के लिए मील का पत्थर बताया।
उद्घाटन समारोह में विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, जलकल जीएम आनंद त्रिपाठी, महेंद्र मोहन गुप्त और जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंगल भवन का शुभारंभ!
— Satish Mahana (@Satishmahanaup) November 30, 2025
आज कानपुर में जे.सी.आई. कानपुर इंडस्ट्रियल और कानपुर नगर निगम की संयुक्त पहल के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए नवनिर्मित ‘मंगल भवन’ का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया और उपस्थित गणमान्यजनों को संबोधित किया।
इस दौरान कानपुर… pic.twitter.com/WfqQB0HQiZ
यह भी पढ़ें : Kanpur News: कानपुर से तीन बार सांसद रहे श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन, इन नेताओं ने जताया दुख
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
यह भी पढ़ें : Kanpur News: Navy officer की पत्नी की मौत के मामले में Train के TTE के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)