Advertisment

kanpur News: प्रदेश में 6, 7 व 21 दिसंबर को होगी सहायक अध्यापक की परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 6, 7 और 21 दिसंबर को सहायक अध्यापक (टीजीटी) प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जानी है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

author-image
Vivek Srivastav
exam

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 6, 7 और 21 दिसंबर को सहायक अध्यापक (टीजीटी) प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जानी है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को HBTU के शताब्दी सभागार, विकास नगर में संबंधित अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की विस्तृत व्यवस्था

- 6 दिसंबर को पहली पाली में सुबह 9 से 11 बजे तक 39 केंद्रों पर 16,896 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 3 से 5 बजे तक 26 केंद्रों पर 11,040 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- 7 दिसंबर को पहली पाली में 36 केंद्रों पर 15,456 और दूसरी पाली में 9 केंद्रों पर 3,648 परीक्षार्थी बैठेंगे।
- 21 दिसंबर को पहली पाली में 26 केंद्रों पर 11,040 और दूसरी पाली में 29 केंद्रों पर 12,672 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

शहर में निषेधाज्ञा लागू

परीक्षाओं, आगामी त्योहारों और मौजूदा संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था आशुतोष कुमार ने शहर में बीएनएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इसके तहत पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग तेज करेगी। सभी अधिकारियों को आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या रहेगा प्रतिबंधित?

- बिना अनुमति जुलूस, धरना, सभा, नारेबाजी या कोई भी भीड़ प्रदर्शन।
- भड़काऊ भाषण, पोस्टर, बैनर और इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाना।
- तलवार, चाकू, आग्नेयास्त्र या किसी भी तरह के हथियार लेकर चलना।
- लाउडस्पीकर का उपयोग बिना अनुमति; रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध।

Advertisment

परीक्षा केंद्रों के आसपास विशेष रोक

निषेधाज्ञा के तहत परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर के दायरे में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 200 मीटर क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक रहेगी। इसके अलावा किसी भी सार्वजनिक या निजी भवन की छत पर ईंट, पत्थर, बोतल या ज्वलनशील पदार्थ एकत्र करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश का बड़ा आरोप, मतदाता सूची से लोगों के नाम काट रहे चुनाव आयोग और भाजपा

यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी बोले- संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता बनाएगी प्रभावी पुलिस अधिकारी

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics: BLO की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद हो : मायावती

 Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Kanpur News kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi
Advertisment
Advertisment