/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/govindahealth-2025-11-12-13-43-42.jpg)
GovindaHealth Photograph: (ians)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदाकी तबीयत को लेकर हाल ही में चिंताजनक खबरें सामने आई हैं। उन्हें हल्की अस्वस्थता महसूस होने पर डॉक्टर से संपर्क किया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाने की सलाह दी गई है। फिलहाल डॉक्टर उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं ताकि आगे की जांच और इलाज तय किया जा सके। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, गोविंदा की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकीय निगरानी में हैं। फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और शुभकामनाओं के संदेश भेज रहे हैं।
गोविंदा सेहत को लेकर सुर्खियों में
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा एक बार फिर अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें बीती रात जुहू के क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां फिलहाल उनकी मेडिकल जांच चल रही हैं।
तेज सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने को बताया कि अभिनेता ने तेज सिर दर्दऔर चक्कर आने की शिकायत थी। जब डॉक्टरों ने उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाने की सलाह दी, तो कई टेस्ट करवाए गए, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा, ''गोविंदा को रात में तेज सिर दर्द हुआ था और भारीपन भी लग रहा था, जिसके चलते उन्हें चक्कर आए। एहतियात के तौर पर हमने डॉक्टर को दिखाया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।'' वहीं गोविंदा के दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने कहा, ''फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। बीती रात उन्हें चक्कर आया था, लेकिन वह अब ठीक हैं। इस समय वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और डॉक्टर उनकी सेहत का ध्यान रख रहे हैं।''
गोविंदा धर्मेंद्र से मिलने गए थे
बता दें कि अस्पताल में भर्ती किए जाने से ठीक एक दिन पहले गोविंदा बॉलीवुड के वरिष्ठ धर्मेंद्र से मिलने गए थे। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे धर्मेंद्र से मुलाकातके बाद अस्पताल से बाहर निकलते नजर आ रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, अभिनेता को देर रात करीब 1 बजे अस्पताल लाया गया था। बताया गया कि गोविंदा पहले घर पर ही डॉक्टर से फोन पर परामर्श लेकर दवाई ले रहे थे, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ और अचानक बेहोशी जैसा महसूस हुआ, तो परिवार उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा हो।
पैर में गोली लग गई
लगभग एक साल पहले, अक्टूबर 2024 में भी वे इसी अस्पताल में भर्ती हुए थे, जब एक दुर्घटना में उनके पैर में गोली लग गई थी। बताया गया था कि वे कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को वापस अलमारी में रख रहे थे, तभी गलती से बंदूक चल गई और गोली उनके पैर में लग गई। गोली उनके घुटने के नीचे लगी थी और डॉक्टरों ने करीब एक घंटे की सर्जरी के बाद उसे सुरक्षित तरीके से निकाल दिया था।अब एक साल बाद फिर से अस्पताल में भर्ती होने की खबर से फैंस की चिंता बढ़ गई है।
(इनपुट-आईएएनएस)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us