/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/05/J8viotg4zNR9oUEILdlN.jpg)
relationship status Photograph: (google)
Lifestyle Tips:
हर रिलेशनशिप में प्यार के साथ-साथ भरोसा होना भी काफी जरूरी होता है। लड़का हो या लड़की विश्वास अगर दोनों तरफ से बराबर होता है तो रिश्ता काफी अच्छा रहता है। ऐसे भी कई रिश्ते होते हैं, जिसमें पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर पर काफी ज्यादा हावी होने लगता है। साथ ही हर चीज में अपनी मनमानी करने लग जाता है, जिससे उसके पार्टनर को काफी तकलीफ होना शुरू हो जाती है। इससे आगे चलकर रिश्ते में दरार आने लगता है और रिलेशन काफी टॉक्सिक होने लग जाता है।
अपने पार्टनर पर काबू करने वाले पार्टनर पहले तो खूब प्यार करते हैं, लेकिन जब बात डिसीजन की हो तो वह अपने पार्टनर को बेवकूफ ही समझते हैं। जिसके कारण वह यह मानते हैं, कि आप खुद के लिए छोटे-मोटे फैसले लेने के काबिल भी नहीं हैं। कई बार देखा जाता है कि पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर के कंट्रोलिंग नेचर को केयर मान बैठते हैं। इससे वह मुसीबत में पड़ सकते हैं।
यह भी पढे़: Health Tips: ज्यादा देर तक बैठना, खतरे की घंटी, हो जाएं सावधान!
ऐसा देखा जाता है कि हम उन इंसान से अपनी बात मनवा लेते हैं, जिन में आत्मविश्वास की कमी होती है। इसके अलावा ऐसे लोग कंट्रोलिंग पार्टनर बनते हैं जो दूसरों के द्वारा कंट्रोल किए जाते हैं, या जिनका बीता हुआ कल काफी परेशानियों से भरा होता है।
कंट्रोल किए जाने वाले पार्टनर को बदला जा सकता है। लेकिन यह तभी हो सकता है जब रिश्ते में सिर्फ पेरशानियां हो। अगर किसी रिलेशनशिप में गाली-गलौच या मारपीट शुरू हो जाती है, तब उसका ठीक होना असंभव हो जाता है। वहीं, आपको अगर अपने रिलेशनशिप को ठीक करना है और पहले जैसा प्यार वापस लाना है तो उसके लिए अपने पार्टनर से डील करना सीख लेना चाहिए। उन बातों को बिल्कुल न मानें जिस में आपकी हामी न हो। ऐसा करने से आपको खुद में अच्छा लगना शुरू हो जाएगा। साथ ही रिलेशनशिप में बदलाव आएगा।