Advertisment

शबाना आजमी ने शेयर किया पुराना वीडियो, सिर पर गुलदस्ता रखकर किया शानदार डांस

अभिनेत्री शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने 2018 के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में शबाना सिर पर गुलदस्ता रखकर डांस करती दिख रही हैं, जबकि उनके दोस्त और परिवारजन उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं।

author-image
YBN News
ShabanaAzmi

ShabanaAzmi Photograph: (ians)

मुंबई। अभिनेत्री शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने 2018 के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में शबाना सिर पर गुलदस्ता रखकर डांस करती दिख रही हैं, जबकि उनके दोस्त और परिवारजन उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं। फैंस ने वीडियो पर ढेर सारा प्यार जताया और उनकी ऊर्जा की तारीफ की। शबाना ने कैप्शन में लिखा कि यह पल उनके लिए बेहद खास था और दोस्तों के साथ बिताया गया समय हमेशा यादगार रहेगा।

2018 के जन्मदिन का जश्न

अभिनेत्री शबाना आजमी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शनिवार को उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे सिर पर फूलों का गुलदस्ता रखकर डांस कर रही हैं और आस-पास खड़े लोग गाना गा रहे। अभिनेत्री ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "यह वीडियो मेरे फोन पर अचानक आ गया। ये तो मेरे 2018 के जन्मदिन का थ्रोबैक है! अब तो एक सीरियस एक्टर के तौर पर मेरी इज्जत ही चली गई!"

शबाना की मां शौकत आजमी

बता दें, अभिनेत्री का जन्मदिन 18 सितंबर को मनाया जाता है। बहुत से कम लोग ही जानते हैं कि शबाना की मां शौकत आजमी भी एक अभिनेत्री थीं। उन्होंने 'उमराव जान' और 'सलाम बॉम्बे' जैसी यादगार फिल्मों में शानदार भूमिकाएं निभाईं।

Advertisment

आत्महत्या की कोशिश

शबाना के कुछ किस्सों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिनेत्री ने बचपन में दो बार सुसाइड करने की कोशिश की थी। अभिनेत्री की मां शौकत आजमी ने इस बात का खुलासा करते हुए अपनी आत्मकथा 'कैफ एंड आई मेमॉयर' में बताया कि बचपन में शबाना ने दो बार आत्महत्या की कोशिश की थी।

शशि कपूर पर क्रश

बताया जाता है कि एक समय में अभिनेत्री को शशि कपूर पर क्रश था। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। अभिनेत्री जल्द ही राजकुमार संतोषी के अपकमिंग एक्शन ड्रामा 'लाहौर 1947' में दिखाई देंगी। आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा, अली फजल और करण देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

अभिनेत्री को पिछली बार स्क्रीन पर क्राइम थ्रिलर 'डब्बा कार्टेल' में देखा गया था। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अंजलि आनंद, ज्योतिका, साई ताम्हणकर, शालिनी पांडे, जीशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेंद्र जादावत और गजराज राव जैसे कलाकार शामिल थे।

Advertisment

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment