/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/traffic-month-2025-11-12-08-04-19.jpg)
यातायात विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह 2025 के तहत राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के बावजूद कई वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते नजर आए। ऐसे वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में कुल 2492 चालान किए हैं।जानकारी के अनुसार, यातायात निरीक्षकगण और उप निरीक्षकगण द्वारा प्रतिदिन शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों और बाजारों में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सबसे अधिक मामले बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने के मिले हैं।
चालान का विवरण कुछ इस प्रकार
दोपहिया वाहन पर हेल्मेट न धारण करने पर – 1245 चालान
नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर – 243 चालान
दोषपूर्ण या फर्जी नंबर प्लेट लगाने पर – 65 चालान
बिना बीमा के वाहन चलाने पर – 28 चालान
रॉंग साइड ड्राइविंग पर – 54 चालान
दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर – 174 चालान
कुल सीज किए गए वाहन – 28
शहर के इन स्थानों पर चलाया गया अभियान
यातायात पुलिस ने बताया कि शहर में प्रमुख स्थानों हजरतगंज, चारबाग, अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, आलमबाग व अमीनाबाद क्षेत्र में विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज व कार्यालयों के आसपास भी पुलिस टीमों ने तैनाती कर कार्रवाई की।
नियम तोड़ने वालों पर सख्त निगरानी
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि यातायात विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिन वाहन चालकों के ई-चालान किए गए हैं, उन्हें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है। लगातार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस ने बताया कि बिना बीमा और फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि में उनका दुरुपयोग न हो सके।
जनजागरूकता के साथ कड़ाई भी
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि पूरे यातायात माह के दौरान स्कूलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों से हेल्मेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करने की अपील की जा रही है। यातायात निरीक्षकों ने बताया कि नियम तोड़ने वालों के साथ-साथ वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में भी समझाया जा रहा है ताकि सड़क हादसों में कमी आ सके।जनसामान्य से अपील करते हुए यातायात पुलिस ने कहा सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: मलिहाबाद में दो बाइक की भिड़ंत में छात्र की मौत , मचा कोहराम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us