Advertisment

40 हजार करोड़ रुपये से सरोजनीनगर क्षेत्र का स्वरूप बदलेगा, छह मेगा प्रोजेक्ट से बनेगा औद्योगिक और डिजिटल हब

राजधानी में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र का स्वरूप पूरी तरह बदलने जा रहा है। 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से यहां छह मेगा प्रोजेक्ट इस क्षेत्र को औद्योगिक और डिजिटल हब के रुप में स्थापित करेंगे।

author-image
Deepak Yadav
sarojininagar

40 हजार करोड़ रुपये से सरोजनीनगर क्षेत्र का स्वरूप बदलेगा Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र का स्वरूप पूरी तरह बदलने जा रहा है। 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से यहां छह मेगा प्रोजेक्ट इस क्षेत्र को औद्योगिक और डिजिटल हब के रुप में स्थापित करेंगे। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने क्षेत्र इन परियोजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि यह योजनाएं नहीं, बल्कि युगांतरकारी संकल्प हैं, जो लखनऊ और उत्तर प्रदेश दोनों को नई दिशा देंगे। आने वाले पांच वर्षों में इनसे लाखों रोजगार, शिक्षा, उद्योग, निवेश और सामाजिक समृद्धि का नया अध्याय खुलेगा।

नादरगंज एआई सिटी

भारत की पहली Artificial Intelligence City नादरगंज में आकार ले रही है। लगभग 100 करोड़ के निवेश और 40 एकड़ भूमि पर विकसित हो रही यह परियोजना उत्तर प्रदेश को Digital Innovation Hub बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। यह हजारों युवाओं के लिए उच्च-तकनीकी रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगी और नादरगंज को भारत का Digital Brain Centre बनाएगी।

अमौसी Aero City 

एयरपोर्ट के निकट 1,500 एकड़ में विकसित हो रही Aero City लखनऊ को एक Global Business, Tourism और Convention Hub में परिवर्तित करेगी। इसमें होटल, MICE सेंटर, बिजनेस पार्क और रिटेल ज़ोन जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी, जिससे हजारों रोजगार और निवेश अवसर सृजित होंगे। यह परियोजना सरोजनीनगर को उत्तर भारत का Gateway of Growth बनाएगी।

अनंत नगर आवासीय योजना 

6500 से 10 हजार करोड़ रुपये तक की लागत से 800 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित अनंत नगर आवास योजना लगभग 1.5 लाख नागरिकों को आवास उपलब्ध कराएगी। आधुनिक सड़कें, केबलिंग, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ यह लखनऊ की सबसे उन्नत हाउसिंग स्कीम बनने की दिशा में अग्रसर है। जहां सुरक्षा, सम्मान और सुविधा का सुंदर संगम है।

Advertisment

अशोक Leyland ईवी प्लांट 

सरोजनीनगर में स्थापित हो रही Ashok Leyland की Electric Vehicle Factory में 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। नवंबर 2025 से यहां पांच इलेक्ट्रिक बसों का वार्षिक उत्पादन शुरू होगा। इससे हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे तथा स्थानीय MSME उद्योगों को आपूर्ति-श्रृंखला और सेवा क्षेत्र में बड़ा अवसर मिलेगा। यह फैक्ट्री सरोजनीनगर को उत्तर भारत का ऑटोमोबाइल हब बना देगी।

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

25 हजार करोड़ से अधिक निवेश प्रस्तावों के साथ यह परियोजना उत्तर प्रदेश को रक्षा उत्पादन का राष्ट्रीय केंद्र बना रही है। सरोजनीनगर क्षेत्र में BrahMos Missile Integration & Testing Facility जैसी रणनीतिक इकाइयाँ स्थापित हो रही हैं। यह ‘Make in India’ को नई गति देने के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा और तकनीकी स्वावलंबन को भी मज़बूती प्रदान करेगी।

एससीआर

सरोजनीनगर से उपजी यह परिकल्पना लखनऊ और आसपास के जिलों को एक एकीकृत विकास मॉडल में जोड़ती है। SCR Act के माध्यम से राजधानी क्षेत्र में साझा इंफ्रास्ट्रक्चर, समान निवेश नीति और एकीकृत परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल लखनऊ को दिल्ली-NCR जैसी पहचान दिलाएगी, जिसमें सरोजनीनगर पूरे SCR का Growth Engine बनेगा।

Advertisment

 Rajeshwar Singh | MLA Rajeshwar Singh

यह भी पढ़ें- हजरतगंज से शहीद पथ आना-जाना अब होगा आसान : लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक बनेगा 2300 मीटर लंबा फ्लाईओवर

यह भीप पढ़ें- Lucknow News : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बजेगी शहनाई, शादी समारोह की 41 बुकिंग बहाल

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर

Advertisment
MLA Rajeshwar Singh Rajeshwar Singh
Advertisment
Advertisment