Advertisment

लखनऊ में हथियारों की बड़ी सौदेबाजी का खुलासा, शहीद स्मारक के पास अवैध असलहा बेचने पहुंचे दो तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार

लखनऊ में वजीरगंज पुलिस ने शहीद स्मारक के पास अवैध हथियार बेचने पहुँचे दो तस्करों हारिश खान और मोहम्मद जीशान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का तमंचा, 20 जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Illegal Arms Deal

डीसीपी कमलेश दीक्षित व दो तस्कर गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में शनिवार की शाम शहीद स्मारक के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब वजीरगंज पुलिस ने दो ऐसे युवकों को धर दबोचा जो अवैध असलहा बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पकड़े गए तस्करों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, 20 जिंदा कारतूस, चाकू और उनकी मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में सक्रिय हथियार तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा झटका माना जा रहा है।

चेकिंग के दौरान भिड़े तस्कर, पलभर में घेराबंदी

डीसीपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि वजीरगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह कुशवाहा अपनी टीम के साथ शहीद स्मारक क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अवैध हथियार बेचने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी की। कुछ ही मिनटों में संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखी और पुलिस ने उसे रोककर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

थैले में छिपा था असलहे का जखीरा

तलाशी लेने पर एक थैले से 315 बोर का अवैध तमंचा, 20 कारतूस और चाकू बरामद हुआ।पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवक किसी खरीदार से मिलने और हथियार बेचने की तैयारी में थे।गिरफ्तार तस्करों के नाम हारिश खान, निवासी हाजीपुर, थाना इमलिया सुल्तानपुर, जिला सीतापुर, वर्तमान पता: मुंगफली मंडी, वजीरगंज, मोहम्मद जीशान, निवासी हरिहरपुर, थाना महमूदाबाद, जिला सीतापुर, वर्तमान पता: रहीमनगर, मड़ियांव है। दोनों शहर में सक्रिय होकर अवैध असलहे की सप्लाई कर रहे थे।

अवैध हथियार नेटवर्क पर बड़ा झटका

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार वे कहां से लाते थे और किसे बेचने जा रहे थे। शुरुआती जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि आरोपी किसी बड़े सप्लायर गिरोह के संपर्क में थे।वजीरगंज पुलिस की सतर्कता से राजधानी में होने वाली बड़ी आपराधिक वारदात टल गई। शहीद स्मारक जैसे संवेदनशील क्षेत्र में दो तस्करों का रंगे हाथ पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर नियामक आयोग का बड़ा ​फैसला, कंपनियों को सही आंकड़ों के साथ नया टैरिफ दाखिल करने का आदेश

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment