/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/nagarame-fire-2025-11-12-13-31-28.jpg)
पराली में आग लगने के बाद पटाखा फैक्ट्री तक पहुंची।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 11:40 बजे बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्र के गढ़ा गांव में स्थित एक लाइसेंसी पटाखा गोदाम में अचानक भीषण विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि पराली जलाने से उठी आग गोदाम तक पहुंच गई, जिसके बाद वहां रखे पटाखों में विस्फोट हो गया।
इलाके में धुआं ही धुआं फैला, कोई हटाहत नहीं
धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और आसपास के इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ और नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा दमकल की तीन गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/firecracker-godown-blast-2025-11-12-14-20-48.jpg)
खेतों के बीच बना हुआ है मकान
गोदाम का स्वामित्व इशरत जहां नामक महिला का बताया जा रहा है। यह मकान खेतों के बीच बना हुआ है, जहां पटाखों के निर्माण व भंडारण का कार्य किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि खेत में पराली जलाने के दौरान उठी लपटें मकान तक पहुंचीं, जिसके कारण वहां रखे पटाखों में आग लग गई और विस्फोट हुआ।फिलहाल, नगराम पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गोदाम में पटाखों का भंडारण नियमों के अनुरूप था या नहीं।
खेतों में पराली जलाने से पटाखा फैक्ट्री तक पहुंची आग
डीसीपी साउथ ने बताया कि वैध लाइसेंस धारक इशरत अली की पटाखा फैक्ट्री जिसके भंडारण एवं निर्माण के लाइसेंस की वैद्यता 2027 तक है, में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल ही थाना नगराम पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो ज्ञात हुआ की फैक्ट्री के आसपास खेतों में पराली जलाने से उठी चिंगारी भंडारण स्थल तक पहुंच जाने के कारण पटाखा फैक्ट्री में आग पहुंच गई जिसके कारण वहां रखे पटाखों में आग लग गई है, मौके पर फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। प्रथम दृष्टया घटना में किसी के भी हताहत अथवा घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव में पराली की आग से एक पटाखा गोदाम में भीषण धमाका हो गया। धमाके के बाद इलाके में धुआं फैल गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। pic.twitter.com/m3rfsU4jgP
— shishir patel (@shishir16958231) November 12, 2025
यह भी पढ़ें: Lucknow News: मलिहाबाद में दो बाइक की भिड़ंत में छात्र की मौत , मचा कोहराम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us