Advertisment

Crime News: पेड़ काटने की लापरवाही से गई युवक की जान, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

पीजीआई में नगर निगम की लापरवाही से अनुज कश्यप की मौत हो गई। पेड़ की कटाई के दौरान सड़क पर बांधी गई रस्सी से बाइक सवार अनुज टकरा गया और गिरकर उसकी जान चली गई। पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने शव गोपाल खेड़ा पुल पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
Shishir Patel
Photo

युवक की मौत पर प्रदर्शन करते परिजन और ग्रामीण।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में नगर निगम की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन सेक्टर-9 में मंगलवार को नगर निगम द्वारा चल रही पेड़ों की कटाई-छंटाई के दौरान सड़क पर बिना कोई चेतावनी या बोर्ड लगाए रस्सी बांध दी गई थी। इसी रस्सी में फंसकर बाइक सवार युवक अनुज कश्यप की मौत हो गई।

Advertisment

बाइक में अचानक रस्सी फंसने से गिरकर युवक की हुई थी मौत 

24 वर्षीय अनुज कश्यप मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा गांव के रहने वाले थे और मंगलवार को डिलीवरी का सामान लेकर फ्लिपकार्ट के लिए निकले थे। वृंदावन स्थित आवास विकास कार्यालय के पास अचानक उनकी बाइक रस्सी में फंस गई और वो गिर पड़े। गंभीर चोटें आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन अस्पताल लेकर भागे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

एसपी और एसडीएम ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया मामला 

Advertisment

हादसे के बाद जब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और शव गांव पहुंचा, तो गुस्साए परिजनों ने गोपाल खेड़ा पुल पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने नगर निगम पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी और एसडीएम पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। तब जाकर परिजन शांत हुए और शव को लेकर घर गए।

यह भी पढ़ें: UP News: मंत्री राजभर ने कहा, छांगुर बाबा देश के लिए कैंसर, सर्वनाश होगा

यह भी पढ़ें: Crime News: तेल कारोबारी आजम और परिवार के 6 सदस्य गायब, कर्ज की आशंका से जुड़ा मामला

Advertisment

यह भी पढ़ें: छांगुर केस में बड़ा खुलासा: धर्मांतरण नेटवर्क में चार अफसरों की भूमिका संदिग्ध, STF जांच में सामने आए नाम

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment