/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/mohanlalganj-2025-07-16-15-43-00.jpg)
युवक की मौत पर प्रदर्शन करते परिजन और ग्रामीण।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में नगर निगम की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन सेक्टर-9 में मंगलवार को नगर निगम द्वारा चल रही पेड़ों की कटाई-छंटाई के दौरान सड़क पर बिना कोई चेतावनी या बोर्ड लगाए रस्सी बांध दी गई थी। इसी रस्सी में फंसकर बाइक सवार युवक अनुज कश्यप की मौत हो गई।
बाइक में अचानक रस्सी फंसने से गिरकर युवक की हुई थी मौत
24 वर्षीय अनुज कश्यप मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा गांव के रहने वाले थे और मंगलवार को डिलीवरी का सामान लेकर फ्लिपकार्ट के लिए निकले थे। वृंदावन स्थित आवास विकास कार्यालय के पास अचानक उनकी बाइक रस्सी में फंस गई और वो गिर पड़े। गंभीर चोटें आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन अस्पताल लेकर भागे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
एसपी और एसडीएम ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया मामला
हादसे के बाद जब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और शव गांव पहुंचा, तो गुस्साए परिजनों ने गोपाल खेड़ा पुल पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने नगर निगम पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी और एसडीएम पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। तब जाकर परिजन शांत हुए और शव को लेकर घर गए।
यह भी पढ़ें: UP News: मंत्री राजभर ने कहा, छांगुर बाबा देश के लिए कैंसर, सर्वनाश होगा
यह भी पढ़ें: Crime News: तेल कारोबारी आजम और परिवार के 6 सदस्य गायब, कर्ज की आशंका से जुड़ा मामला