Advertisment

Crime News:ऐशबाग रेलवे स्टेशन की पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, मचा हड़कंप

लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक युवक ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, आरपीएफ और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

author-image
Shishir Patel
water tank incident

पानी की टंकी पर चढ़े युवक को उतारते दमकल कर्मी व पुलिस।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने सभी को हैरान कर दिया। ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित ऊंची पानी की टंकी पर अचानक एक युवक चढ़ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 10 बजे के आसपास यह घटना सामने आई, जब आसपास मौजूद लोगों ने युवक को टंकी की ऊंचाई पर बैठे देखा। कुछ ही देर में यह नजारा देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

दमकल और पुलिस की सूझबूझ से सकुशल उतारा गया नीचे

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र को घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। करीब आधे घंटे तक युवक टंकी के शीर्ष पर बैठा रहा और नीचे आने से इंकार करता रहा। इस दौरान दमकल कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने बड़ी सावधानी और संयम के साथ उससे बातचीत की और उसे शांत करने की कोशिश की। अंततः समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

युवक के टंकी पर चढ़ने का कारण अभी पता नहीं चल पाया 

मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली जब युवक सकुशल नीचे उतर आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फिलहाल युवक की पहचान और उसके टंकी पर चढ़ने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक आखिर टंकी तक कैसे पहुंचा।

Advertisment

युवक उड़ीसा राज्य का रहने वाला

प्रारंभिक पूछताछ में युवक की पहचान अभिराम (18 वर्ष) के रूप में हुई, जो उड़ीसा राज्य के एक अनाथ आश्रम में रहता है। युवक अपने माता-पिता या किसी परिवारिक रिश्तेदार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका और उसकी मानसिक स्थिति कमजोर प्रतीत हुई।पुलिस ने रेलवे कॉलोनी में स्थित टंकी के चौकीदार को हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए टंकी की सीढ़ियों पर ताला लगाया जाए और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।युवक को बाद में आरपीएफ फोर्स के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में किसी को चोट नहीं आई और युवक पूरी तरह सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आई मासूम, मां की आंखों के सामने बुझ गई जिंदगी

यह भी पढ़ें: Crime News:एसटीएफ ने फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर से जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:उड़ीसा से तस्करी कर लाए जा रहे 2 कुंतल गांजे संग 7 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की बरामदगी

Lucknow news
Advertisment
Advertisment