/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/water-tank-incident-2025-11-02-10-32-25.jpg)
पानी की टंकी पर चढ़े युवक को उतारते दमकल कर्मी व पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने सभी को हैरान कर दिया। ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित ऊंची पानी की टंकी पर अचानक एक युवक चढ़ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 10 बजे के आसपास यह घटना सामने आई, जब आसपास मौजूद लोगों ने युवक को टंकी की ऊंचाई पर बैठे देखा। कुछ ही देर में यह नजारा देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दमकल और पुलिस की सूझबूझ से सकुशल उतारा गया नीचे
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र को घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। करीब आधे घंटे तक युवक टंकी के शीर्ष पर बैठा रहा और नीचे आने से इंकार करता रहा। इस दौरान दमकल कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने बड़ी सावधानी और संयम के साथ उससे बातचीत की और उसे शांत करने की कोशिश की। अंततः समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन की पानी की टंकी पर चढ़ा युवक,दमकल और RPF की टीम ने युवक को उतारा। pic.twitter.com/YILmYvDOMh
— shishir patel (@shishir16958231) November 2, 2025
युवक के टंकी पर चढ़ने का कारण अभी पता नहीं चल पाया
मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली जब युवक सकुशल नीचे उतर आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फिलहाल युवक की पहचान और उसके टंकी पर चढ़ने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक आखिर टंकी तक कैसे पहुंचा।
युवक उड़ीसा राज्य का रहने वाला
प्रारंभिक पूछताछ में युवक की पहचान अभिराम (18 वर्ष) के रूप में हुई, जो उड़ीसा राज्य के एक अनाथ आश्रम में रहता है। युवक अपने माता-पिता या किसी परिवारिक रिश्तेदार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका और उसकी मानसिक स्थिति कमजोर प्रतीत हुई।पुलिस ने रेलवे कॉलोनी में स्थित टंकी के चौकीदार को हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए टंकी की सीढ़ियों पर ताला लगाया जाए और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।युवक को बाद में आरपीएफ फोर्स के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में किसी को चोट नहीं आई और युवक पूरी तरह सुरक्षित है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us