Advertisment

Allahabad High Court को मिले 8 नए न्यायाधीश, संख्या बढ़कर हुई 90, देखें लिस्ट

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 2 अप्रैल 2025 को आयोजित बैठक में इन न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी। इन नियुक्तियों के साथ ही हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है।

author-image
Abhishek Mishra
Allahabad High Court gets eight new judges

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 8 नए न्यायाधीश Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

इलाहाबाद हाईकोर्ट को आठ नए न्यायाधीश मिल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 2 अप्रैल 2025 को आयोजित बैठक में इन न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी। इन नियुक्तियों के साथ ही हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में आठ अधिकारियों को हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 

किन-किन को मिली जिम्मेदारी

कॉलेजियम की सिफारिश पर जिन न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद, अनिल कुमार (एक्स), तेज प्रताप तिवारी, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह और हरवीर सिंह। इसके अलावा पहले से स्थानांतरित तीन न्यायाधीश जस्टिस अरिंदम सिन्हा, जस्टिस सीडी सिंह और जस्टिस यशवंत वर्मा भी जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुल 160 न्यायाधीशों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन नियुक्तियों के बाद भी अभी 70 पद रिक्त बने हुए हैं। वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश समेत 90 न्यायाधीश कार्यरत हैं।

Advertisment

हाल ही में हुई अन्य नियुक्तियां

इससे पहले 25 मार्च 2025 को अधिवक्ता अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ल को भी हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। वहीं, दिसंबर 2024 में अधिवक्ता प्रवीण कुमार गिरि को न्यायाधीश बनाया गया था। मई 2024 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नौ अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया था। इनमें जस्टिस सैयद कमर हसन रिजवी, जस्टिस मनीष कुमार निगम, जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता, जस्टिस नंद प्रभा शुक्ला, जस्टिस क्षितिज शैलेंद्र, जस्टिस विनोद दिवाकर, जस्टिस प्रशांत कुमार, जस्टिस मंजीव शुक्ला और जस्टिस अरुण कुमार सिंह देशवाल शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment