Advertisment

Crime News : एएनटीएफ थाना गाजीपुर की बड़ी कार्रवाई, बिहार तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त, 80 लाख की हेरोइन बरामद

एएनटीएफ थाना गाजीपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले 4 सक्रिय तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 412 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग 80 लाख ), एक मोटरसाइकिल, चार एंड्रॉइड मोबाइल और 2025 रुपये नकद बरामद किए।

author-image
Shishir Patel
ANTF Ghazipur Action

मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एएनटीएफ थाना गाजीपुर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बिहार से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 4 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 412 ग्राम अवैध हेरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये है सहित एक मोटरसाइकिल, चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन और 2025 रुपये नकद बरामद किए।यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी क्राइम तथा पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के दिशा-निर्देश पर की गई।

कहां से और कैसे पकड़े गए तस्कर

एएनटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि चार युवक बिहार से गाजीपुर क्षेत्र में हेरोइन की खरीद कर उसे बक्सर लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने रेलवे स्टेशन दिलदारनगर गेट के बाहर, पोस्ट ऑफिस के पास सरकारी हैंडपंप के समीप घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों नाम व पता 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम धर्मेंद्र कुमार, 26 वर्ष, निवासी मठिया मोड़ नई बाज़ार, थाना बक्सर, बिहार, विपिन पासवान, 29 वर्ष, निवासी दुल्लहपुर थाना सेमरी, जनपद बक्सर, बिहार, दिव्यांशू प्रसाद, 19 वर्ष, निवासी कस्बा नई बाज़ार, थाना बक्सर, बिहार, साहिल खान, 19 वर्ष, निवासी चित्रकोनी, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर है। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

पूछताछ में यह हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे गाजीपुर के एक व्यक्ति से कम कीमत पर हेरोइन खरीदते थे और बिहार में उसे महंगे दामों पर बेच देते थे। इससे मिलने वाले मुनाफे को वे आपस में बांटते थे। गिरफ्तारी से पहले भी वे हेरोइन लेकर बिहार की ओर जा रहे थे। अभियुक्तों के कब्जे से 412 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग 80 लाख रुपये), 04 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 01 मोटरसाइकिल , 2025 रुपये नकद बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर नियामक आयोग का बड़ा ​फैसला, कंपनियों को सही आंकड़ों के साथ नया टैरिफ दाखिल करने का आदेश

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

Advertisment

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

news Lucknow
Advertisment
Advertisment