Advertisment

फर्जी दस्तावेजों के सहारे लखनऊ में रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, साथी भी दबोचा

लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में यूपी एटीएस ने एक बांग्लादेशी महिला को फर्जी दस्तावेजों के सहारे किराये पर रहने के आरोप में गिरफ्तार किया। महिला के लिए फर्जी पहचान पत्र तैयार करने वाले युवक को भी पकड़ा गया।

author-image
Shishir Patel
shootings

एटीएस की बड़ी कार्रवाई।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार को ठाकुरगंज क्षेत्र से एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे शहर में किराये पर रह रही थी। गिरफ्तारी यूपी एटीएस ने स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान में की।

विदेशी महिला के संदिग्ध रूप से रहने की दी गई सूचना 

जानकारी के अनुसार, एटीएस को गोपनीय सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज इलाके में एक विदेशी महिला पिछले कई महीनों से संदिग्ध तरीके से रह रही है। टीम ने निगरानी बढ़ाई और शनिवार को महिला को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि महिला ने अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए थे।

युवक फर्जी पहचान पत्र उपल्ब्ध कराता था 

एटीएस की टीम ने जांच आगे बढ़ाते हुए उन दस्तावेजों को तैयार करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि युवक फर्जी पहचान पत्र तैयार कर विदेशी नागरिकों को उपलब्ध कराता था। दोनों को पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय ले जाया गया है, जहां उनकी भारत में गतिविधियों, संपर्कों और आने के उद्देश्य को लेकर पूछताछ जारी है।

महिला के पास से कुछ संदिग्ध कागजात भी मिले

एटीएस सूत्रों के मुताबिक, महिला के पास से कुछ संदिग्ध कागजात भी मिले हैं, जिनकी जांच खुफिया एजेंसियां कर रही हैं। साथ ही यह भी पड़ताल की जा रही है कि क्या उनके और लोगों से भी संबंध हैं या वे किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर नियामक आयोग का बड़ा ​फैसला, कंपनियों को सही आंकड़ों के साथ नया टैरिफ दाखिल करने का आदेश

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment