Advertisment

Bihar News : मुख्य चुनाव आयुक्त बोले, बिहार विधानसभा चुनाव दुनिया के लिए लोकतंत्र की एक आदर्श मिसाल बनेगा

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होंगे। सात करोड़ से अधिक मतदाताओं की सूची शुद्ध की गई है। चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और आयोग मतदाताओं का विश्वास बनाए रखेगा।

author-image
Vivek Srivastav
02 s1

माथुर वैश्य समाज के एक कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराए जाएंगे। वह रविवार को टीएसएच में माथुर वैश्य समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होगी

उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होगी और भारत निर्वाचन आयोग हर स्थिति में मतदाताओं का भरोसा बनाए रखेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सात करोड़ से अधिक मतदाताओं की सूची का शुद्धिकरण कार्य पूरा हो चुका है, ताकि किसी भी फर्जी नाम को शामिल न किया जाए और कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए।
उन्होंने कहा कि आयोग की पूरी कोशिश है कि इस बार का बिहार चुनाव न सिर्फ देश, बल्कि दुनिया के लिए भी लोकतंत्र की एक आदर्श मिसाल बने।
ज्ञानेश कुमार ने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा, तथा आचार संहिता के सख्त पालन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

दुलारचंद यादव की हत्‍या से उठे सवाल

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पटना पुलिस ने मोकामा के चर्चित बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर बीते दिनों हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। दुलारचंद यादव जन सुराज पार्टी के समर्थक थे। अनंत सिंह मोकामा से जदयू के उम्‍मीदवार हैं। इस हत्‍याकांड को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आई मासूम, मां की आंखों के सामने बुझ गई जिंदगी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:एसटीएफ ने फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर से जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News:उड़ीसा से तस्करी कर लाए जा रहे 2 कुंतल गांजे संग 7 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की बरामदगी

Bihar | 2025 Bihar Polls Preparation | Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Advertisment
2025 Bihar Polls Preparation kkanpur news today in hindi Latest Kanpur News in Hindi Kanpur News in Hindi kanpur news today Kanpur News Bihar
Advertisment
Advertisment