/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/lda-action-2025-11-12-09-43-14.jpg)
12 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने काकोरी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में चल रही 12 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। वहीं, ठाकुरगंज, दुबग्गा व माल में छह अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए। काकोरी में 12 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। एलडीए से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इन अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।इन जगहों पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया।
ठाकुरगंज में अवैध व्यावसायिक बिल्डिंगों पर कार्रवाई
ठाकुरगंज में पांच अवैध व्यावसायिक बिल्डिंगों पर कार्रवाई की गयी। मो. दानियाल ऐरा मेडिकल कॉलेज के पास 200 वर्गमीटर, दानिश हरदोई रोड पर 200 वर्गमीटर, भूपेन्द्र गुप्ता क्लेक्शन कालोनी में 300 वर्गमीटर, सीएल गौतम बरौरा हुसैनबाड़ी में लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड़ों पर दुकानों व कॉम्पलेक्स का निर्माण करवा रहे थे, जिन्हें सील कर दिया गया। इसके अलावा दुबग्गा में बेगरिया रोड पर संदीप कुमार के 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित किये जा रहे कॉम्पलेक्स व अवधेश यादव के माल के काकराबाद में बनाई जा रही अवैध दुकानों को सील किया गया।
यह भीप पढ़ें- Lucknow News : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बजेगी शहनाई, शादी समारोह की 41 बुकिंग बहाल
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us