Advertisment

Lucknow Crime:लाल–नीली बत्ती लगी कार से ‘भौकाल’ बनाने वाला जोकर चायवाला गिरफ्तार

लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में जोकर चाय वाले द्वारा नीली-लाल बत्ती लगी कार और पुलिस की P-कैप का इस्तेमाल कर बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी हुसैनाबाद एसआई दिलीप कुमार चौबे ने तुरंत कार्रवाई की।

author-image
Shishir Patel
Thakurganj Police Action

जोकर चायवाला गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस को एक बार फिर त्वरित एक्शन मोड में ला दिया। हुसैनाबाद चौकी क्षेत्र में जोकर चाय वाले ने लाल और नीली बत्ती लगी कार से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपने ‘भौकाल’ का प्रचार करने की कोशिश की, लेकिन यह स्टंट उसके लिए भारी पड़ गया।वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा था कि सफेद रंग की हुंडई वरना कार (UP 32 FV 3483) से जोकर चाय वाला और एक अन्य युवक उतर रहा है। कार पर अवैध रूप से लाल–नीली बत्ती लगी थी और अंदर पुलिस की P-कैप भी रखी हुई थी। यह वीडियो जैसे ही पुलिस की नजर में आया, हुसैनाबाद चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार चौबे तुरंत सक्रिय हो गए।

चौकी प्रभारी की फुर्तीली कार्रवाई

वीडियो सामने आते ही एसआई दिलीप चौबे ने बिना देरी किए कार की तलाश शुरू कर दी। जांच में पता चला कि वाहन आरिश किदवई पुत्र अंसार किदवई निवासी मस्कगंज, थाना वजीरगंज का है। पुलिस ने न सिर्फ वाहन को कब्जे में लिया, बल्कि आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया।कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।अवैध लगी हुई लाल–नीली बत्ती और पुलिस की P-कैप को जब्त कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाना ठाकुरगंज पुलिस की तत्परता काबिले तारीफ

इस पूरी कार्रवाई ने साफ संदेश दिया कि कानून का मजाक उड़ाने की कोशिश करने वाले हों या सरकारी प्रतीकों का गलत इस्तेमाल करने वाले ठाकुरगंज पुलिस किसी को भी बख्शने वाली नहीं है।लाल–नीली बत्ती व पुलिस की पहचान का दुरुपयोग कर ‘भौकाल’ बनाने वालों पर अब पुलिस की नजर कड़ी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर नियामक आयोग का बड़ा ​फैसला, कंपनियों को सही आंकड़ों के साथ नया टैरिफ दाखिल करने का आदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

news Lucknow
Advertisment
Advertisment