/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/mfQToh3blxncLjgyHIae.jpeg)
लखनऊ मेयर ने मीट शॉप पर चला चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद राजधानी लखनऊ में मीट की दुकानों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। नगर निगम और प्रशासन की टीम लगातार शहरभर में निरीक्षण कर रही है। रविवार को मेयर सुषमा खर्कवाल खुद सड़कों पर निकलीं और कई मीट दुकानों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि वे सभी निर्धारित नियमों का पालन करें, अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी।
साफ-सफाई और लाइसेंस अनिवार्य
निरीक्षण के दौरान मेयर ने दुकानदारों को खासतौर पर साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीट की दुकानों पर गंदगी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा, बिना लाइसेंस के संचालित दुकानों को तुरंत बंद करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे नगर निगम से लाइसेंस प्राप्त कर ही अपनी दुकानें चलाएं।
नवरात्रि में मंदिरों के पास बंद रहेंगी मीट शॉप
नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार, किसी भी धार्मिक स्थल, खासकर मंदिरों से 500 मीटर के दायरे में मीट की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। इस नियम का सख्ती से पालन कराने के लिए नगर निगम की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। यदि कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहरभर में चलेगा अभियान
मेयर ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। सभी मीट दुकानों की नियमित रूप से जांच की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे स्वच्छता, लाइसेंस और अन्य नियमों का पूरी तरह पालन कर रही हैं।
नियमों के उल्लंघन पर नगर निगम में करें शिकायत
मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर में अवैध मीट की दुकानों पर सख्त कार्रवाई होगी। जिन दुकानों के पास लाइसेंस नहीं होगा, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा, सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। धार्मिक स्थलों के पास मीट शॉप नहीं चलने दी जाएंगी। नगर निगम और पुलिस प्रशासन इस अभियान को सफल बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि वे किसी दुकान को गंदगी फैलाते या नियमों का उल्लंघन करते देखें, तो इसकी शिकायत तुरंत नगर निगम से करें।