Advertisment

Chitrakoot बनेगा eco-tourism का हब, Ranipur Tiger Reserve के विकास के लिए 13.68 करोड़ की योजना मंजूर

प्रदेश सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व के आसपास पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के लिए 13.68 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है।

author-image
Abhishek Mishra
Chitrakoot become hub eco tourism

चित्रकूट में इको टूरिज्म को लोकप्रिय बनाने की तैयारी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व के आसपास पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के लिए 13.68 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना का उद्देश्य पर्यटकों को प्रकृति के करीब लाना और चित्रकूट को एक विश्वस्तरीय इको टूरिज्म गंतव्य के रूप में विकसित करना है।

प्रकृति और आध्यात्म का संगम

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि चित्रकूट केवल धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता से भरपूर एक अनूठा स्थान है। यहां आने वाले पर्यटक अध्यात्म और प्रकृति दोनों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। रानीपुर टाइगर रिजर्व इस क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण है, जहां सरकार अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास कर रही है। इसके तहत पर्यटकों के लिए आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस काटजेज और अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।

Advertisment

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पर्यटन स्थल

इस परियोजना के तहत कई विकास कार्य किए जाएंगे। इनमे ओपन पब्लिक एरिया, योग एवं ध्यान केंद्र, दो सेंटर रूम, विभिन्न प्रकार के कोटेजेज, प्रशासनिक भवन, कार्यालय, क्लॉक रूम, पुरुष एवं महिला शौचालय ब्लॉक, बहुउद्देश्यीय हॉल, पार्टी लॉन, रसोई और रेस्तरां शामिल हैं। इसके अलावा, सेवा कक्ष, कवर्ड रूम, बाउंड्री वॉल, प्रवेश द्वार, हरित मार्ग सहित अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। सरकार का उद्देश्य चित्रकूट को इको टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाना है, जिससे न केवल पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार और आर्थिक समृद्धि के नए अवसर प्रदान किए जा सकें।

Advertisment
Advertisment