/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/zkvq7jWjGJCeApKBqz45.jpeg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए मां पाटेश्वरी के दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वासंतिक नवरात्र की अष्टमी के पावन अवसर पर शनिवार को बलरामपुर स्थित मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। अपने दो दिवसीय बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन उन्होंने पूरी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की आराधना की।
मां पाटेश्वरी देवी के किए दर्शन
सुबह मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत मंदिर प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पारंपरिक ढंग से किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित गर्भगृह में प्रवेश कर मां पाटेश्वरी के दर्शन किए और विशेष पूजा अर्पित की। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुए इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मुख्यमंत्री का भावभंगिमा पूरी तरह से भक्तिभाव में लीन नजर आया।
श्रद्धालुओं के लिए बना आकर्षण
मुख्यमंत्री की उपस्थिति से मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बहुत से श्रद्धालु उनकी एक झलक पाने को आतुर दिखे। मंदिर में दर्शन करने आए कई लोगों ने बताया कि उन्हें यह जानकर विशेष प्रसन्नता हुई कि मुख्यमंत्री खुद अष्टमी के दिन मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए पधारे हैं।
गौशाला पहुंचकर की गौसेवा
मंदिर में पूजन-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में स्थित गौशाला भी गए, जहां उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। उनके इस सरल और सेवा भावपूर्ण व्यवहार ने वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं की साफ-सफाई और गायों के चारे की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
बच्चों को बांटी टॉफियां और चॉकलेट
मुख्यमंत्री का अगला कदम मंदिर परिसर में खेल रहे छोटे बच्चों की ओर था। उन्होंने बच्चों से आत्मीयता से बातचीत की और उन्हें टॉफियां व चॉकलेट भेंट कीं। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा। जगह-जगह बैरिकेडिंग और निगरानी कैमरों की मदद से पूरे परिसर की निगरानी की जा रही थी।