/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/protest-2025-11-12-14-28-51.jpg)
सर्किल दफ्तर में प्रदर्शन करते संविदा बिजली कर्मचारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वेतन कटौती से नाराज बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को तालकटोरा स्थित सर्किल दफ्तर पर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में एकत्र हुए कर्मचारियों ने कहा कि पिछले माह में सार्वजनिक अवकाश के दिन रविवार को भी काम किया। मगर नवंबर में जो वेतन उनका मिला, उसमें तीन से पांच दिन के वेतन की कटौती कर ली गई।
प्रदर्शन के चलते उपकेंद्र पर कामकाज ठप
कर्मियों के प्रदर्शन के चलते सभी उपकेंद्र पर कामकाज ठप हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पावर कारपोरेशन प्रबंधन उनका शोषण कर रहा है। संविदा कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया है जब तक उनके काटे गए वेतन का भुगतान नहीं होगा वह काम नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहा पावर कारपोरेशन
संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविदा कर्मियों 18 से 20 हजार वेतन देने की घोषण की थी। उसके उलट जो जिस वेतन में कर्मचारी गुजारा कर रहे हैं, उसमें भी कटौती की जा रही है। वेतन काटने का कारण भी नहीं बताया जा रहा है।
संविदा कर्मचारी बिजली आपूर्ति व्यवस्था की रीढ़
खालिद ने कहा कि संविदा कर्मचारी बिजली आपूर्ति व्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन विभाग उनकी समस्या पर आंखें मूंदे हुए है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल तृतीय से हुई वार्ता हुई। अधीक्षण अभियंता ने काटे गए वेतन का भुगतान कराने का आश्ववासन दिया है।
छुट्टी के दिन काम किया, फिर भी काट लिया वेतन! संविदा बिजली कर्मियों ने घेरा सर्किल दफ्तर https://t.co/v60eujKzzL@SarojKu550783@Lko_VivekSharma@shahbazuppcl6@Asif_Lucknawi@Yashvee66358163@RahulSi02370262@Roshany76712018@Prem19844891@apnilonmpic.twitter.com/l9gevDirOd
— Deepak Yadav (@deepakhslko) November 12, 2025
electricity | Protest
यह भीप पढ़ें- Lucknow News : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बजेगी शहनाई, शादी समारोह की 41 बुकिंग बहाल
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us