Advertisment

लखनऊ में खाटू श्याम जन्मोत्सव पर उमड़ी भक्तों की भीड़, श्री श्याम के जयकारों से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर

श्री श्याम जन्मोत्सव पर भजनों को गाते हाथों में मोर पंख, गुलाब की कली और मिश्र मेवा का भोग लेकर श्रद्धालु बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचे।

author-image
Deepak Yadav
shri shyam

श्री श्याम जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धालु का हुजूम Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बर्थडे..., बधाई जन्मोत्सव की देने आया हूं..., तेरे धाम की शान निराली... भजनों को गाते हाथों में मोर पंख, गुलाब की कली और मिश्र मेवा का भोग लेकर श्रद्धालु बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचे। सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही पंडित सुहेल देव मिश्र ने आरती कर श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में डुबो दिया। लखनऊ शहर के हर कोने निकली श्री श्याम ध्वजा यात्रा मंदिर पहुंची। जहां श्री श्याम के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। 

श्रद्धालुओं ने श्री श्याम को केक का लगाया भोग

श्री श्याम परिवार के महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम जन्मोत्सव पर मन्दिर में देर रात से श्रद्धालुओं का तांता लगाना शुरू हो गया था। लाखों श्रद्धालु श्री श्याम के दर्शन करने पहुंचे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के लिए केक लेकर पहुंच रहे थे। लगभग एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री श्याम को केक का भोग लगाया। भक्तों को सुलभ दर्शन हो, इसके लिए मन्दिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। दर्शन के लिए दो चौड़ी कतारें बनाई गई थी। वहीं निकासी के दो द्वार से भक्तों को सुलभ दर्शन हो रहे थे।

पूजन दीदी के भजनों  से गुंजायमान से होगा मंदिर परिसर

कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम जन्मोत्सव के दूसरे दिन, दो नवंबर रात सात बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायिका ब्रजवासी पूर्णिमा पूजन दीदी के भजनों का गुणगान किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सुधीश गर्ग, अनुराग साहू, अनिल गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पुनीत माहेश्वरी, विकास अग्रवाल, रत्नेश अग्रवाल, लोकेश, प्रदीप बंसल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के चांदे बाबा तालाब क्षेत्र के गरीबों की छत सुरक्षित, NGT में राजेश्वर सिंह ने रखा दलित परिवारों का पक्ष

Advertisment

यह भी पढ़ें- नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक स्थगित : पार्षदों ने किया हंगामा, महापौर और नगर आयुक्त में विवाद गहराया

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं

Advertisment

Advertisment
Advertisment