Advertisment

वामासारथी की बैठक में डिजिटल लर्निंग और करियर काउंसलिंग पर हुई चर्चा

लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस पारिवारिक कल्याण समिति (वामासारथी) की अध्यक्ष मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में पुलिस मॉडर्न स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गोष्ठी आयोजित की गई।

author-image
Shishir Patel
Vamasarathi

वामासारथी की विशेष गोष्ठी आयोजित

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस पारिवारिक कल्याण समिति (वामासारथी) की अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में शनिवार को लखनऊ में पुलिस मॉडर्न स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में प्रदेश के पाँच पुलिस मॉडर्न स्कूलों 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, गोमती नगर लखनऊ तथा रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ के प्रधानाचार्यों ने सहभागिता की।

कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर किया विचार-विमर्श

गोष्ठी के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इनमें मुख्य रूप से निम्न विषय शामिल रहे ,डिजिटल शिक्षा के माध्यम से शिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि।शिक्षकों के सतत प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण पर बल।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद, एनसीसी और स्काउटिंग की भूमिका।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI और ई-लर्निंग नवाचारों का समावेश।करियर काउंसलिंग सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की दिशा।

पुस्तकों के आदान-प्रदान और वाचन संस्कृति को बढ़ावा

बुक डोनेशन ड्राइव के जरिए पुस्तकों के आदान-प्रदान और वाचन संस्कृति को बढ़ावा।विद्यालयों के लिए मंथली एकेडमिक प्लानर की अवधारणा, जिससे शिक्षण कार्य अधिक संगठित और लक्ष्य आधारित हो सके। गोष्ठी में वामासारथी की अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह के साथ-साथ समिति की सलाहकार सुनीता रावत, उपाध्यक्षा बृजरानी स्वर्णकार, सदस्यगण श्वेता सेंगर, चारु गाबा, तनु मोर्डिया, मानिनी श्रीवास्तव, निहारिका (IRS) तथा शिक्षा प्रभारी डॉ. शिल्पी उपस्थित रहीं।

शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं

गोष्ठी के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी पुलिस मॉडर्न स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए एकीकृत रणनीति अपनाई जाएगी। इसके अंतर्गत डिजिटल लर्निंग मॉड्यूल्स का विस्तार, करियर मार्गदर्शन कार्यशालाएं , बुक डोनेशन ड्राइव,और मंथली एकेडमिक प्लानर का क्रियान्वयन किया जाएगा। अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का आधार है। पुलिस मॉडर्न स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और आधुनिकता बढ़ाना हमारा सामूहिक दायित्व है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में यातायात माह 2025’का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा पर जोर

यह भी पढ़ें: Lucknow News: नये न्यायिक कानूनों के प्रचार के लिए लखनऊ पुलिस का अभियान 2.0 शुरू

यह भी पढ़ें: Crime News: 75 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ हरियाणा का तस्कर लखनऊ से गिरफ्तार,चुनाव में खपाने की थी तैयारी

Advertisment

Lucknow news
Advertisment
Advertisment