/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/h1jpdVBmSs0PHq6NJaIJ.jpeg)
लखनऊ एयरपोर्ट पर विदेशी महिला के पास से करोड़ों की ड्रग्स बरामद
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक विदेशी महिला को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा है। महिला शनिवार सुबह दुबई से फ्लाईट दुबई की उड़ान (FZ-443) से लखनऊ पहुंची थी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक महिला की पहचान यूगांडा की अनीताह नाबाफू वामुकूता के रूप में हुई है। खुफिया एजेंसी NCTC से मिली सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने उसके सामान की जांच की, जिसमें करीब 20 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा मिला। पकड़े गए सामान की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई है।
महिला से पूछताछ जारी
कस्टम विभाग ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। अधिकारियों के अनुसार, सभी जरूरी प्रक्रिया के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
इससे पहले भी हुई थी बड़ी बरामदगी
करीब एक महीने पहले भी इसी तरह की कार्रवाई में एक थाईलैंड की महिला को 20 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा के साथ पकड़ा गया था। उस मामले में भी कार्रवाई केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर की गई थी। पांच महीने पहले एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए तीन यात्रियों के पास से लगभग 97 हजार सिगरेट पैकेट जब्त किए गए थे। ये तस्कर एयर एशिया की फ्लाइट FD-146 से आए थे और तीन अलग-अलग बैग्स में गोल्ड फ्लैक ब्रांड की सिगरेट छुपा कर लाए थे। बरामद माल की कुल कीमत करीब 17.5 लाख रुपये बताई गई थी।