Advertisment

Lucknow Airport पर 25 करोड़ की ड्रग्स बरामद, विदेशी महिला गिरफ्तार

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक विदेशी महिला को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा है। महिला शनिवार सुबह दुबई से फ्लाई दुबई की उड़ान (FZ-443) से लखनऊ पहुंची थी।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow airport

लखनऊ एयरपोर्ट पर विदेशी महिला के पास से करोड़ों की ड्रग्स बरामद

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक विदेशी महिला को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा है। महिला शनिवार सुबह दुबई से फ्लाईट दुबई की उड़ान (FZ-443) से लखनऊ पहुंची थी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक महिला की पहचान यूगांडा की अनीताह नाबाफू वामुकूता के रूप में हुई है। खुफिया एजेंसी NCTC से मिली सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने उसके सामान की जांच की, जिसमें करीब 20 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा मिला। पकड़े गए सामान की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई है।

महिला से पूछताछ जारी

कस्टम विभाग ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। अधिकारियों के अनुसार, सभी जरूरी प्रक्रिया के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

Advertisment

इससे पहले भी हुई थी बड़ी बरामदगी

करीब एक महीने पहले भी इसी तरह की कार्रवाई में एक थाईलैंड की महिला को 20 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा के साथ पकड़ा गया था। उस मामले में भी कार्रवाई केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर की गई थी। पांच महीने पहले एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए तीन यात्रियों के पास से लगभग 97 हजार सिगरेट पैकेट जब्त किए गए थे। ये तस्कर एयर एशिया की फ्लाइट FD-146 से आए थे और तीन अलग-अलग बैग्स में गोल्ड फ्लैक ब्रांड की सिगरेट छुपा कर लाए थे। बरामद माल की कुल कीमत करीब 17.5 लाख रुपये बताई गई थी।

Advertisment
Advertisment