Advertisment

Education News : प्री-प्राइमरी के 38 लाख बच्चों ने बनाया कीर्तिमान, बाल मेले में उमड़ा उत्साह

उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को एक नया कीर्तिमान बनाया। प्रदेश के 50 हजार से अधिक बालवाटिकाओं में 3 से 6 साल के 38 लाख से अधिक बच्चे उत्साह के साथ बाल मेले में पहुंचे।

author-image
Deepak Yadav
education news

प्री-प्राइमरी के 38 लाख बच्चों ने बनाया कीर्तिमान Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को एक नया कीर्तिमान बनाया। प्रदेश के 50 हजार से अधिक बालवाटिकाओं में 3 से 6 साल के 38 लाख से अधिक बच्चे उत्साह के साथ बाल मेले में पहुंचे। इससे प्रदेश को बाल सशक्तिकरण, रचनात्मकता और नवरंग उमंग से सराबोर हो गया। 75 जिलों में एक साथ आयोजित मेला बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं, सामाजिक व्यवहार, आत्मविश्वास और बुनियादी सीखने के स्तर को मजबूत करने पर केंद्रित रहा। गतिविधियों में रंगभेद खेल, चित्रांकन, बौद्धिक खेल, संवेदी गतिविधियां और बच्चों द्वारा संचालित खेल स्टॉल प्रमुख आकर्षण रहे।

Anuj kumar - 2025-11-14T172120.132

आनंदमय शिक्षा के लिए बाल मेले की पहल

देश में इस समय 38 लाख से अधिक बच्चे बालवाटिकाओं से जुड़कर अपनी स्कूली यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। बाल मेला इसी यात्रा को आनंदमय बनाने का प्रयास है। सरकार का लक्ष्य आने वाले महीनों में इन केंद्रों को फाउंडेशनल लर्निंग के मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करना है, जहां ईसीसीई एजुकेटर और शिक्षकों को संयुक्त रूप से बच्चों की विकासात्मक जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित किया जाना है।

02

उत्साह, सुरक्षा और सहभागिता, सबमें अव्वल

मेले के दौरान बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण मानकों का विशेष ध्यान रखा गया। जिला प्रशासन, ICDS, बेसिक शिक्षा विभाग और स्थानीय समुदाय की साझा भागीदारी ने आयोजन को उत्सव में बदल दिया।
अभिभावकों में भी इस आयोजन को लेकर गहरा उत्साह था। कई जिलों में अभिभावकों ने बच्चों के प्रदर्शन देखकर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया।

03

बाल शिक्षा में अग्रणी बनने की ओर यूपी

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में बालवाटिकाओं के बच्चों की सामूहिक सहभागिता यह प्रमाण है कि यूपी अब देश में प्रारम्भिक बाल शिक्षा का नेतृत्व करने की स्थिति में है। यह सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि अभिभावकों और समुदाय का वह विश्वास है जो योगी सरकार की बाल-केंद्रित नीतियों को और मजबूत कर रहा है।

Advertisment

04

फाउंडेशनल स्टेज को मिली नई ऊर्जा 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी का कहना है कि बाल मेला खेल आधारित सीखने का सबसे शक्तिशाली मंच है। जिस पैमाने पर बच्चों ने भाग लिया है, वह हमारे फाउंडेशनल स्टेज कार्यक्रम को नई ऊर्जा देता है। भविष्य में हम इसे और व्यापक रूप में लागू करेंगे।

05

 Education News | Bal Mela

 यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!

 यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर

Advertisment

यह भी पढ़ें- 2027 के 427 दिन पहले ही बेइमानी शुरू : योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, लगाए ये गंभीर आरोप

Education News
Advertisment
Advertisment