/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/EX7uPxa52RqYneBpK4nd.jpg)
ईद पर लखनऊ के इन बड़े अस्पतालों में OPD सेवाएं रहेंगी बंद Photograph: (Soical Media)
ईद के अवसर पर सोमवार को शहर के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में OPD सेवाएं बंद रहेंगी। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), संजय गांधी पीजीआई (SGPGI), लोहिया संस्थान और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में आज मरीजों को नियमित परामर्श नहीं मिलेगा। हालांकि सभी संस्थानों में इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेंगी।
सरकारी अस्पतालों में हॉफ-डे OPD
सरकारी अस्पतालों में मरीजों को कुछ राहत मिलेगी। लोकबंधु, बलरामपुर और अन्य सरकारी अस्पतालों में दोपहर 12 बजे तक OPD सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके बाद ओपीडी बंद हो जाएगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। SGPGI में रविवार के बाद सोमवार को भी अवकाश रहेगा। अस्पताल की प्रवक्ता कुसुम यादव ने बताया कि OPD, पैथोलॉजी और इलेक्टिव सर्जरी सेवाएं बंद रहेंगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। मंगलवार से सभी सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।KGMU के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि सोमवार को OPD नहीं खुलेगी, लेकिन ट्रॉमा सेंटर में आपातकालीन मरीजों को पूरा उपचार मिलेगा।
लोकबंधु-बलरामपुर अस्पताल में दोपहर तक इलाज
राजनारायण लोकबंधु अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में हॉफ-डे OPD सेवा उपलब्ध रहेगी। लोकबंधु अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि दोपहर तक विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को इलाज मिलेगा, किसी को भी बिना उपचार लौटाया नहीं जाएगा। सभी प्रमुख अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।