Advertisment

Eid के मौके पर Civil Defence Lucknow ने नमाज अदा कराने में दिया सहयोग, चीफ वार्डन रहें मौजूद

ईद के अवसर पर लखनऊ सिविल डिफेंस ने चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में शहरभर में विभिन्न स्थानों पर नमाज अदा कराने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

author-image
Abhishek Mishra
occasion Eid Civil Defence Lucknow helped in offering Namaz

ईद के मौके पर ऐशबाग ईदगाह पर सिविल डिफेंस लखनऊ चीफ वार्डन रहें मौजूद

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

ईद के अवसर पर लखनऊ सिविल डिफेंस ने चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में शहरभर में विभिन्न स्थानों पर नमाज अदा कराने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। खुद चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ऐशबाग ईदगाह पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ सैकड़ों वार्डन भी तैनात रहे। चौक डिवीजनल वार्डन सुनील शुक्ला के नेतृत्व में टीले वाली मस्जिद एवं इमामबाड़े में वार्डनों ने सेवाएं प्रदान कीं।

शहरभर में तैनात रहे सिविल डिफेंस वार्डन

सहादतगंज में हरिश्चंद्र व अयाज के नेतृत्व में, राजाजीपुरम में दिनेश माथुर, राम गोपाल और संतोष कुमार के नेतृत्व में, वजीरगंज में ज्योति खरे और सुमित साहू के साथ, यहियागंज में संजय जौहर और राजेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में, महानगर में प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में, इंदिरा नगर में राजेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में, गोमती नगर में नफ़ीस अहमद के नेतृत्व में, लोहिया नगर में कृपा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में, आलमबाग में सतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में, हिंद नगर में अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में तथा हसनगंज में प्रवीण श्रीवास्तव एवं राकेश मिश्रा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के सैकड़ों वार्डनों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

Advertisment

शांतिपूर्ण हुई ईद की नमाज

पूरे कार्यक्रम की मॉनीटरिंग डिप्टी चीफ गुरप्रीत सिंह सेठी और चीफ वार्डन के स्टाफ़ अफ़सर रितुराज रस्तोगी द्वारा की गई। नमाज़ के दौरान क्षण-प्रतिक्षण की जानकारी ऐशबाग ईदगाह पर मौजूद चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा को दी जाती रही। सिविल डिफेंस के इस सहयोग से ईद की नमाज शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुई।

Advertisment
Advertisment