/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/vertical-system-2025-11-01-14-20-52.jpg)
वर्टिकल व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करते आउटसोर्स कर्मचारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वर्टिकल व्यवस्था के विरोध में शनिवार को संविदा बिजली कर्मियों ने कामकाज ठप करके तालकटोरा स्थित अधिक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले एकत्र हुए कर्मियों ने 'वर्टिकल व्यवस्था बंद करो' के नारे लगाए। इस दौरान पावर कॉरपोरेशन के नाम अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी को ज्ञापन सौंपा।
बेरोजगार हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि वर्टिकल व्यवस्था लागू होने से जहां वर्षों से बिजली विभाग में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। वहीं उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ विभाग पर आर्थिक भार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था के तहत लखनऊ में 154 बिजली घर हैं। उपभोक्ता अपनी शिकायत नजदीकी बिजली घर पर दर्ज कराते हैं। जबकि वर्टिकल व्यवस्था में मात्र 21 हेल्प डेस्क बनाए जा रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ेगी।
बिजली उपभोक्ताओं को होगी परेशानी
पांडेय ने कहा कि अभी उपभोक्ता को 33 और 11 वोल्ट और बिलिंग से संबंधित कोई समस्या होने पर उसका समाधान एक अधिशासी अभियंता से संपर्क करने पर हो जाता है। लेकिन वर्टिकल व्यवस्था लागू होने पर इन तीनों समस्याओं के समाधान के लिए 3 अधिशासी अभियन्ताओं से संपर्क करना पड़ेगा। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होगी। वर्टिकल व्यवस्था को लेकर पूछे गए सात सवालों का किसी भी प्रबन्ध निदेशक ने जवाब नहीं दिया। इससे साफ है कि यह व्यवस्था कर्मचारी, उपभोक्ता और विभाग के हित में भी नहीं है।
पावर कॉरपोरेशन कर रहा मनमानी
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने कहा कि वर्टिकल व्यवस्था प्रणाली केवल निजीकरण के लिए लागू की जा रही है। इस नई व्यवस्था के नाम पर आउटसोर्स कर्मियों की छंटनी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पावर कॉरपोरेशन की मनमानी से साढ़े तीन हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। इस पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
14 को करेंगे एमडी का घेराव
संविदा कर्मियों ने 14 नवंबर को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी रिया केजरीवाल के घेराव का एलान किया। प्रदर्शनकारियों ने यह भी घोषण की कि 14 नवंबर से ही प्रदेश भर में संविदा कर्मचारी वर्टिकल सिस्टम के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन रोजाना ही अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष होगा।
वर्टिकल व्यवस्था के खिलाफ आउटसोर्स कर्मियों का गुस्सा फूटा https://t.co/YI3xtM4Nl7@iBYmavB8pZDpFRP@Lko_VivekSharma@Akashkchoudhary@Asif_Lucknawi@SatishAmethi90@PushpkanPathak@Roshany76712018@ashishcantt@SarojKu550783@LucknowMskpic.twitter.com/Zh9TzThlQ5
— Deepak Yadav (@deepakhslko) November 1, 2025
vertical system | electricity department
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us