/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/E87UncMWfgnpnY0u8kfB.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
लखनऊ के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को बिजली कटौती की जाएगी। आरडीएसएस योजना के तहत ट्रांसफार्मर और फीडर के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य किए जाएंगे, जिसके चलते कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस कटौती से गोमतीनगर, अहिबरनपुर, विकासनगर, जानकीपुरम, वृंदावन, अर्जुनगंज और कमता जैसे इलाके प्रभावित होंगे। बिजली विभाग के अनुसार, इस मरम्मत कार्य का उद्देश्य बिजली आपूर्ति को अधिक सुचारू और बेहतर बनाना है। हालांकि, इस दौरान करीब डेढ़ लाख लोगों को असुविधा हो सकती है।
गोमतीनगर के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
गोमतीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इनमें विरामखंड-1, 2, 3, 4 और 5, विकासखंड-1, 2, 3, 4 और 5, पत्रकारपुरम और ग्वारी गांव शामिल हैं। इन इलाकों में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा विश्वासखंड उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले विवेकखंड-1 और 2 में भी सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
अहिबरनपुर और विकासनगर में कब होगी बिजली कटौती
अहिबरनपुर उपकेंद्र से जुड़े मदेयगंज और गल्लामंडी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं विकासनगर उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-4, 5, अशोक विहार और पंतनगर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
जानकीपुरम में कहां-कहां होगी बिजली कटौती
जानकीपुरम के विभिन्न क्षेत्रों में भी गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सेक्टर-4, 5 और 6 में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इसके अलावा जानकीपुरम सेक्टर-आई उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले यादव टोला, मड़ियांव गांव और लश्करी टोला में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वृंदावन सेक्टर-3 उपकेंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके अलावा अर्जुनगंज उपकेंद्र और कमता क्षेत्र में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी।