Advertisment

Lucknow में बनाए जाएंगे एलिवेटेड ब्रिज : ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, LDA-Nagar Nigam तैयार कर रहा खाका

ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम मिलकर एक सिटी मोबिलिटी प्लान तैयार कर रहे हैं, जिससे शहर में यातायात को सुचारू किया जा सके।

author-image
Abhishek Mishra
Elevated bridges built Lucknow relief from traffic jams

लखनऊ में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत एलडी-नगर निगम तैयार कर रहा खाका

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

लखनऊ में बढ़ती आबादी के साथ ट्रैफिक का दबाव भी तेजी से बढ़ रहा है। ऑफिस टाइम में प्रमुख चौराहों पर भारी जाम लगने से लोगों को बीस से पच्चीस मिनट तक फंसे रहना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और नगर निगम मिलकर एक सिटी मोबिलिटी प्लान तैयार कर रहे हैं, जिससे शहर में यातायात को सुचारू किया जा सके।

हाईकोर्ट के निर्देश पर सर्वे और कार्ययोजना

दरअसल कमता तिराहे पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर अवध बार एसोसिएशन ने 2017 में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ल की पीठ ने LDA, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी से जवाब मांगा था और सर्वे कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इस समस्या के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया।

Advertisment

शहर में नए ब्रिज बनाने का प्रस्ताव

कमेटी की बैठक में प्रमुख सचिव पी. गुरु प्रसाद ने LDA और नगर निगम को मिलकर एक सिटी मोबिलिटी प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है। इस योजना के तहत हाईकोर्ट के पास लगने वाले जाम को कम करने, किसान पथ और शहीद पथ के पास ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। अधिकारियों के मुताबिक, इस प्लान में शहर के अलग-अलग हिस्सों में नए ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी शामिल होगा, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके।

नया सिटी मोबिलिटी प्लान तैयार 

Advertisment

LDA पॉलिटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक एक एलिवेटेड ब्रिज बनाने की योजना बना रहा था। इसके लिए सर्वे भी पूरा हो चुका था और प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। लेकिन मेट्रो प्रशासन ने तीसरे फेज की अपनी योजना का हवाला देते हुए इस पर आपत्ति जताई है। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इस मार्ग पर मेट्रो सेवा शुरू करने का प्रस्ताव पहले ही सरकार के पास भेजा जा चुका है। हालांकि, इस परियोजना को पूरा होने में अभी 10 साल का समय लग सकता है। अब कमेटी इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नया सिटी मोबिलिटी प्लान तैयार करेगी, जिससे लखनऊ में ट्रैफिक की समस्या को स्थायी रूप से हल किया जा सके।

Advertisment
Advertisment