/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/eow-2025-11-12-19-09-49.jpg)
गबन का आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) उत्तर प्रदेश ने एक लंबे समय से वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मो० इमरान पुत्र तकी खां, तत्कालीन पटल सहायक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, को ईओडब्ल्यू सेक्टर वाराणसी की टीम ने जनपद गोण्डा के विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय से मंगलवार दोपहर 3.30 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त वर्तमान में वरिष्ठ सहायक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जनपद गोण्डा के पद पर तैनात था।
11 लाख की शासकीय धनराशि का किया था गबन
वर्ष 1996 से अप्रैल 2000 के बीच उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड, जवाहर भवन लखनऊ द्वारा जनपद गाजीपुर में मार्जिन मनी ऋण वितरण योजना संचालित की गई थी। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की विवेचना में यह खुलासा हुआ कि निगम मुख्यालय के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी अभिलेख तैयार कर फर्जी लाभार्थियों के नाम पर ऋण स्वीकृत कराए गए। इन फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से संबंधित बैंक और जिला अधिकारियों की औपचारिकताएं पूरी दिखाकर लगभग 11 लाख की शासकीय धनराशि का गबन किया गया।
अभी तक 13 अभियुक्तों की संलिप्तता आई सामने
विवेचना के दौरान कुल 13 अभियुक्तों की संलिप्तता सामने आई। इनमें से कई आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि वांछित चल रहे अभियुक्त मोहम्मद इमरान को अब गिरफ्तार किया गया है। ईओडब्ल्यू टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद इमरान को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय, वाराणसी में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us