Advertisment

Crime News:राहगीरों को निशाना बनाने वाली महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात बरामद

मड़ियांव पुलिस ने ई-रिक्शा में सफर करने वाले राहगीरों के कीमती आभूषण और सामान चोरी करने वाली दो शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर सीतापुर रोड से दोनों को पकड़ा गया। इनके पास से सोने-चाँदी के जेवर और नकदी बरामद हुई।

author-image
Shishir Patel
Madianav Police Action

डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित एवं गिरफ्तार महिला चोर।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सक्रिय महिला चोर गैंग पर मड़ियांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दो शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। ये महिलाएँ ई-रिक्शा में सफर करने वाले यात्रियों को ही अपना निशाना बनाती थीं और पलक झपकते ही उनका सोना-चाँदी समेत कीमती सामान गायब कर देती थीं। मुखबिर की सटीक सूचना पर दोनों महिलाओं को सीतापुर रोड स्थित कोयला ढाल के पास से दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के कई कीमती जेवर और नकदी बरामद हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में सक्रिय चोर गिरोहों पर भी बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

कैसे बेनकाब हुआ महिला चोर गिरोह

डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि 28 नवंबर को मड़ियांव पुलिस भिठौली चौराहे पर संदिग्धों की चेकिंग में थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो महिलाएँ, जिनका हुलिया पहले भी बताया गया था, सीतापुर रोड पर खड़ी हैं और राहगीरों का सामान चोरी करने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके की ओर दौड़ी और घेराबंदी करते हुए दोनों महिलाओं को पकड़ लिया।

पुलिस को लंबे समय से थी इनकी तलाश 

गिरफ्तार महिलाओं का नाम रजनी पत्नी मनोज (25), निवासी पलवल, हरियाणा, रामबती पत्नी महावीर (26), निवासी धौलपुर, राजस्थान है। पूछताछ में दोनों ने कई वारदातों का खुलासा किया और चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी, क्योंकि हाल के दिनों में ई-रिक्शा यात्रियों से आभूषण चोरी की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं।

खुल गए कई चोरी के मामले

गिरफ्तार महिलाओं की निशानदेही पर और बरामदगी के आधार पर मड़ियांव थाने में दर्ज कई मुकदमों का अनावरण हुआ है। बरामद माल के आधार पर मुकदमों की धारा में बढ़ोतरी भी की गई है। पुलिस ने महिलाओं को मौके पर ही कानूनन कार्रवाई की जानकारी देते हुए औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी बुंदे, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछया, 670 रुपये नकद बरामद किया गया है। बरामदगी यह साबित करती है कि दोनों महिलाएं लंबे समय से चोरी कर जेवर इकट्ठा करती थीं और इन्हें बेचकर ही अपना गुजर-बसर करती थीं।

Advertisment

कैसे देती थीं वारदात को अंजाम

दोनों अभियुक्ताएँ मजदूरी करने का बहाना बनाकर शहर में रहती थीं, लेकिन असल में ई-रिक्शा में यात्रियों के साथ सफर करके माहिराना तरीके से चोरी करती थीं।यात्रियों के साथ बैठते ही मौके की तलाश, ध्यान भटकते ही कान, हाथ या बैग में रखी कीमती चीजें झपट लेना, भीड़भाड़ वाले इलाके में उतरकर भीड़ में गुम हो जाना, न्हें देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि ये पेशेवर चोर हैं।

अन्य जिलों तक फैली पड़ताल

पुलिस अब हरियाणा और राजस्थान पुलिस से समन्वय कर दोनों महिलाओं के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। आशंका है कि इन्होंने अन्य राज्यों में भी कई वारदातें की होंगी।यह गिरफ्तारी न सिर्फ पुलिस की सतर्कता का उदाहरण है बल्कि यात्रियों को भी सचेत करती है कि सार्वजनिक वाहनों में सफर करते समय सावधान रहें।

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर डकैती की साजिश रचने वाला इनामिया गिरफ्तार

 

Vikasnagar Police Arrest
डकैती की साजिश रचने वाला इनामिया गिरफ्तार

 

राजधानी की विकासनगर पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कारोबारी से हुई डकैती के मुख्य आरोपी और 10,000 रुपये के इनामिया शिवम दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया। यह वही आरोपी है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर Good Gang (Gg) नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और उसी के ज़रिए डकैती की पूरी योजना तैयार की गई थी। कई महीनों से फरार चल रहा शिवम लगातार पुलिस और कोर्ट से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था, लेकिन अंततः पुलिस ने उसे गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से दबोच लिया।

कैसे हुई गिरफ्तारी

28 मार्च को एक कारोबारी के साथ हुई डकैती की घटना में शिवम दीक्षित का नाम सामने आया था। घटना के बाद से ही वह पुलिस को चकमा देकर फरार था।कोर्ट द्वारा उसके खिलाफ गिरफ्तारी अधिपत्र (NBW) जारी किया गया था।धारा 84(1) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत उद्घोषणा भी की गई थी। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) ने उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।लगातार निगरानी और तकनीकी सर्विलांस के बाद विकासनगर पुलिस टीम को सूचना मिली कि शिवम गाजियाबाद के टीला शाहबाजपुर, तृप्ता सिटी क्षेत्र में छिपा है। टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

डकैती की पूरी साजिश ऐसे रची गई थी

शिवम दीक्षित कोई सामान्य अपराधी नहीं, बल्कि डकैती की योजना बनाने वाला गैंग लीडर था।उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अत्यंत सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया।

गिरोह का Modus Operandi—

“Good Gang (Gg)” नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जिसमें सभी सदस्य जुड़े थे।

कारोबारी के नकद लेन-देन की जानकारी जुटाकर उसे “आसान टारगेट” मानकर डकैती की योजना बनाई गई।

घटना से पहले तय किया गया कि पीड़ित प्राथमिकी दर्ज नहीं कराएगा, इसलिए पकड़ की संभावना कम रहेगी।

डकैती के बाद लूटे गए धन को आपस में बांटने की तैयारी की गई।

शिवम ने अपना बोलेरो वाहन (UP76V8792) इस वारदात के लिए उपलब्ध कराया।

यह पूरी वारदात सोची-समझी रणनीति और तकनीकी माध्यमों के उपयोग का उदाहरण थी।

गिरफ्तारी के बाद क्या हुआ?

गिरफ्तार आरोपी को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा (रिमांड) पर जिला कारागार लखनऊ भेज दिया गया। इस मामले में अब तक कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर नियामक आयोग का बड़ा ​फैसला, कंपनियों को सही आंकड़ों के साथ नया टैरिफ दाखिल करने का आदेश

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment