/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/fire-incident-2025-11-14-14-22-37.jpg)
स्टोर में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित ओडियन ढाल इलाके में शुक्रवार तड़के एक प्रोविजन स्टोर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से आज सुबह करीब 3:01 बजे कंट्रोल रूम और अग्निशमन केंद्र हजरतगंज को मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं।
लगभग एक घंटे के अंदर में आग पर पा लिया काबू
जानकारी के अनुसार, मकान नंबर 107/80, गुलामी कसाई मस्जिद के सामने सड़क पर स्थित महेश साहू पुत्र स्व. श्यामलाल की प्रोविजन दुकान में आग तेज लपटों के साथ भड़क उठी। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दुकान का शटर भी गर्म होकर लाल पड़ गया।एफएसओ हजरतगंज की अगुवाई में दमकल टीम ने मौके पर पहुंचते ही होज पाइप लगाकर आग को चारों तरफ से घेरकर बुझाने का अभियान शुरू किया। सीएफओ के निर्देशन में टीम ने लगातार प्रभावी अग्निशमन कार्य करते हुए लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह काबू कर लिया।
लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित ओडियन ढाल में शुक्रवार तड़के एक प्रोविजन स्टोर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही हजरतगंज फायर स्टेशन की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। pic.twitter.com/5urhx8wx1e
— shishir patel (@shishir16958231) November 14, 2025
समय रहते अन्य दुकानों को नुकसान होने से बचा लिया
दमकल अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग पर नियंत्रण पाने से आसपास की अन्य दुकानों और मकानों को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।अग्निशमन कार्य पूरा होने के बाद एफएस यूनिट आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर स्टेशऩ लौट आई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us