Advertisment

Lucknow News:ओडियन ढाल में प्रोविजन स्टोर में लगी आग, दमकलकर्मियों ने एक घंटे में पाया काबू

कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित ओडियन ढाल में शुक्रवार तड़के एक प्रोविजन स्टोर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही हजरतगंज फायर स्टेशन की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

author-image
Shishir Patel
Fire Incident

स्टोर में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित ओडियन ढाल इलाके में शुक्रवार तड़के एक प्रोविजन स्टोर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से आज सुबह करीब 3:01 बजे कंट्रोल रूम और अग्निशमन केंद्र हजरतगंज को मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं।

लगभग एक घंटे के अंदर में आग पर पा लिया काबू 

जानकारी के अनुसार, मकान नंबर 107/80, गुलामी कसाई मस्जिद के सामने सड़क पर स्थित महेश साहू पुत्र स्व. श्यामलाल की प्रोविजन दुकान में आग तेज लपटों के साथ भड़क उठी। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दुकान का शटर भी गर्म होकर लाल पड़ गया।एफएसओ हजरतगंज की अगुवाई में दमकल टीम ने मौके पर पहुंचते ही होज पाइप लगाकर आग को चारों तरफ से घेरकर बुझाने का अभियान शुरू किया। सीएफओ के निर्देशन में टीम ने लगातार प्रभावी अग्निशमन कार्य करते हुए लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह काबू कर लिया।

समय रहते अन्य दुकानों को नुकसान होने से बचा लिया 

दमकल अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग पर नियंत्रण पाने से आसपास की अन्य दुकानों और मकानों को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।अग्निशमन कार्य पूरा होने के बाद एफएस यूनिट आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर स्टेशऩ लौट आई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम ने गोण्डा से दबोचा आरोपी, 11 लाख रुपये के शासकीय धन के गबन का आरोप में

यह भी पढ़ें: Crime News: ललितपुर की 50,000 इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह लखनऊ से गिरफ्तार , साल 2019 से चल रही थी फरार

यह भी पढ़े :डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया Vision Safe Road पहल का शुभारंभ, अब गूगल मैप बताएगा वाहन की गति सीमा

Advertisment

news Lucknow
Advertisment
Advertisment