/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/9IrASTmLJefKN7sC4Bjw.jpeg)
उप-जिलाधिकारी और मोहनलालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
लखनऊ मोहनलालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) परिसर में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वर्षों से खड़े अनुपयोगी और जर्जर वाहनों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने अस्पताल के स्टोर रूम को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, समय रहते दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दहशत में आए मरीज और स्टाफ
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से में खड़े कुछ पुराने वाहन अचानक धधक उठे। वहां मौजूद स्टाफ और मरीजों ने जब तेज धुआं और आग की लपटें देखीं, तो तुरंत हड़कंप मच गया। कई लोग अपने मरीजों को लेकर बाहर की ओर भागे। कुछ स्वास्थ्यकर्मियों ने आग बुझाने के लिए प्राथमिक प्रयास किए, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
स्टोर रूम तक पहुंची आग
तेज हवाओं के चलते आग ने तेजी से फैलाव लिया और अस्पताल के स्टोर रूम तक पहुंच गई। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, स्टोर रूम में कुछ दस्तावेज, दवाइयों के पैकेट और अन्य मेडिकल सामग्री रखी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि आग के कारण कुछ कागजात और सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। स्थानीय लोगों और अस्पताल प्रशासन की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि अगर कुछ मिनट और देर हो जाती तो आग अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग तक पहुंच सकती थी।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही उप-जिलाधिकारी (SDM) और मोहनलालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। SDM ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी बाहरी तत्व द्वारा आग लगाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। CHC परिसर में लंबे समय से खड़े पुराने वाहनों को लेकर पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें हटाए जाने की आवश्यकता थी, लेकिन लापरवाही बरती गई। अब इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।