/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/29/mumbai-flight-fares-2025-11-29-12-31-51.jpg)
मौसम और तकनीकी कारणों से उड़ानों में व्यवधान जारी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर भारत में लगातार कोहरे का असर बना हुआ है और इसका सीधा असर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को मौसम और तकनीकी कारणों से चार उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और छह उड़ानें निर्धारित समय से देर से उड़ीं। एयरपोर्ट पर लगे अत्याधुनिक लैंडिंग सिस्टम के बावजूद यह समस्या पिछले दो हफ्तों से लगातार बनी हुई है।
रद्द और लेट हुई उड़ानें
लखनऊ से मुंबई और कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ानें (6E 2441, 6E 595) और मुंबई व कोलकाता से लखनऊ आने वाली उड़ानें (6E 2442, 6E 6139) रद्द रही। वहीं, लखनऊ से दिल्ली (6E 6615) जाने वाली फ्लाइट 35 मिनट, जयपुर (6E 7027) 50 मिनट और अबू धाबी (6E 1415) लगभग 45 मिनट देरी से चली। इसी तरह दिल्ली से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 6E 6614 आधा घंटा लेट रही, इंदौर से आने वाली 6E 7422 एक घंटा 15 मिनट और रियाद से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 190 पौन घंटे लेट रही।
कैट–III बी सिस्टम और पायलट प्रशिक्षण की चुनौती
लखनऊ एयरपोर्ट देश के चुनिंदा एयरपोर्टों में शामिल है जहाँ कैट–III बी लैंडिंग सिस्टम उपलब्ध है। यह तकनीक कम विजिबिलिटी और कोहरे में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग में मदद करती है। दिल्ली एयरपोर्ट के बाद लखनऊ ऐसा दूसरा एयरपोर्ट है।फिर भी उड़ानों में देरी और रद्दीकरण का कारण यह है कि आसपास के अन्य एयरपोर्टों पर कैट–III बी सिस्टम नहीं है। सभी एयरलाइनों के पायलट इस सिस्टम के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं।खाड़ी देशों से आने वाले विमानों के पायलट कम विजिबिलिटी में लैंडिंग करने का अनुभव नहीं रखते।
पिछले दो हफ्तों से बाधा
अमौसी एयरपोर्ट पर तकनीकी क्षमता होने के बावजूद, पिछले दो हफ्तों से उड़ानों का संचालन बाधित है। यात्रियों को विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, अबू धाबी और रियाद से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में देरी का सामना करना पड़ रहा है।अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही मौसम साफ होगा और पायलटों को आवश्यक निर्देश मिलेंगे, फ्लाइट संचालन सामान्य होने लगेगा। यात्रियों से भी सुरक्षा और मौसम के कारण धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)