/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/sairpur-police-arrest-2025-07-16-09-21-04.jpg)
तीन शातिर चोर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । सैरपुर थाना क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल लूटपाट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस गैंग से जुड़े तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार लूटे गए मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में सरवन, अक्षय और सुभाष गौतम शामिल हैं। गैंग में शामिल अन्य सदस्य प्रियांशु की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
इनके द्वारा इन घटनाओं को दिया गया था अंजाम
13 जुलाई की रात 9:30 बजे रेवान्टा होटल, सीतापुर रोड के सामने खड़ी एक महिला से दो बाइक सवार युवकों ने धमका कर मोबाइल छीन लिया था। इस संबंध में महिला की तहरीर पर थाना सैरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।अगले ही दिन यानी 14 जुलाई को छठामील तिराहे के पास एक पिकअप चालक से मोबाइल और 500 लूटकर भाग रहे तीन बाइक सवारों में से दो सरवन और अक्षय को मौके पर ही भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए।
अवैध असलहा के साथ तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार
पूछताछ में सरवन और अक्षय ने बताया कि वे प्रियांशु और सुभाष के साथ मिलकर लूट की घटनाएं करते हैं। बरामद मोबाइल में एक OPPO मोबाइल वही था, जो रेवान्टा होटल के पास महिला से छीना गया था। एक अन्य Motorola मोबाइल की पुष्टि थाना बीकेटी के मुकदमा संख्या 269/2025 से हुई। दो अन्य मोबाइलों के बारे में छानबीन जारी है।15 जुलाई की रात करीब 12:35 बजे मुखबिर की सूचना पर किसान पथ से सुभाष गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से .315 बोर का एक देशी तमंचा बरामद हुआ। सुभाष ने पूछताछ में बताया कि यह तमंचा सरवन का है, जिसे वह लूट के दौरान डराने के लिए इस्तेमाल करते थे। इस पर थाना सैरपुर में मुकदमा आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े : Crime News: मुंगेर से लाता था रिवाल्वर, यूपी-मुंबई में करता था सप्लाई, अब गिरफ्तार
यह भी पढ़े : Crime News: उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर में बच्चा भइया को करते थे सप्लाई, चार गिरफ्तार