Advertisment

Hardoi News: बारात में डीजे बंद करने पर दूल्हे के बहनोई ने की फायरिंग, डीजे ऑपरेटर के पिता की मौत

हरदोई जिले में शादी समारोह के दौरान डीजे बंद करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की जान चली गई। मामला अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुरा गांव का है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी हैं।

author-image
Vivek Srivastav
28 n6

घटना के बाद शोकाकुल परि‍जन। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शादी समारोह के दौरान डीजे बंद करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की जान चली गई। मामला अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुरा गांव का है।
शाहपुरा गांव निवासी टीकाराम की बेटी की शादी लखनऊ के जेहटा निवासी विकास से तय हुई थी। गुरुवार देर रात बारात आई। अतरौली के ही बरगदी गांव के अमित का डीजे लगा था। रात करीब 12 बजे अमित ने डीजे बंद कर दिया।

धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी

इसी बात से नाराज दूल्हे के बहनोई आकाश गौतम और उसके बड़े भाई अखिलेश गौतम ने अमित से डीजे फिर से चालू करने को कहा। अमित ने देर रात का हवाला देकर ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर दोनों भाइयों ने अमित से धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा बढ़ता देख अमित ने अपने पिता पुत्तीलाल (55) और बड़े भाई आशीष को बुला लिया। जब पिता और भाई उन्हें समझाने आए तो आकाश गौतम ने खुद को लखनऊ में बड़ा प्रॉपर्टी डीलर और किसी संगठन का अध्यक्ष बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि अखिलेश के इशारे पर आकाश ने कमर से लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और पुत्तीलाल के सीने में गोली मार दी।

डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई

गोली लगते ही पुत्तीलाल जमीन पर गिर पड़ा। शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। बाराती इधर-उधर भागने लगे। घायल पुत्तीलाल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली ले जाया गया, वहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पूरा मंडप सूना पड़ गया। जयमाला की रस्म हो चुकी थी, लेकिन फेरे नहीं पड़े थे। डरे हुए बाराती अपने-अपने घर लौट गए। दूल्हा और उसके परिजन कोतवाली पहुंच गए, जिससे शादी में व्यवधान पड़ गया।

पुलिस पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) और सीओ संडीला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अमित की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे के दोनों बहनोई आकाश गौतम और अखिलेश गौतम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं। बहुत जल्द दोनों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, मुख्य सरगना समेत दो गिरफ्तार, मोबाइल, सीपीयू व कैश बरामद

यह भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश बोले, SIR के दबाव में जान गंवाने वाले कर्मियों को एक करोड़ का मुआवजा दे चुनाव आयोग

यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

Advertisment

crime news | up crime news | up crime latest news in hindi | UP crime | UP crime report 

crime news up crime news up crime latest news in hindi UP crime report UP crime
Advertisment
Advertisment