/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/stf-2025-11-01-15-28-56.jpg)
अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने इस गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को जनपद लखनऊ से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 575 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख बताई जा रही है।
575 पेटियां अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विश्ववेन्द्र पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम व पोस्ट चिमनी, थाना बेरी, जनपद झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई है। उसके पास से एक कंटेनर ट्रक (नंबर यूपी 17 बीएम 3466, वास्तविक नंबर एचआर 69 बी 7733), एक मोबाइल फोन तथा 575 पेटियां अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं।यह गिरफ्तारी दिनांक 01 नवम्बर 2025 को ओमेक्स कट, कल्ली पश्चिम, किसान पथ, थाना पीजीआई क्षेत्र, लखनऊ से की गई।
यूपी के रास्ते बिहार में कर रहे थे शराब की सप्लाई
एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि हरियाणा और पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर उसे बिहार में सप्लाई करने वाला एक गिरोह उत्तर प्रदेश से होकर सक्रिय है। इस सूचना पर एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को अलर्ट कर दिया गया था। इसी क्रम में डीएसपी विमल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षक महाबीर सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक दीपक सिंह, निरीक्षक रिजवान, उपनिरीक्षक समशेर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, आरक्षी अंकित सिंह एवं अंकित पांडेय की टीम सक्रिय थी।
सूचना मिलने पर एसटीएफ ने मारा छापा
टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक (यूपी 17 बीएम 3466) में यूरिया खाद की बोरियों के बीच भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाई गई है, जिसे किसान पथ के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है। इस पर एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ओमेक्स कट, कल्ली पश्चिम से उक्त कंटेनर को रोक लिया। तलाशी में गुप्त रूप से तैयार की गई कैबिन में 575 पेटी अंग्रेजी शराब छिपी हुई मिली।
यूरिया खाद में छिपाकर लाए रहे थे अंग्रेजी शराब
पूछताछ में अभियुक्त विश्ववेन्द्र ने बताया कि सोनू राठी, गुरनीत सिंह गोगिया और अतुल नामक लोग इस गिरोह के सरगना हैं, जो हरियाणा और पंजाब से शराब मंगाकर बिहार में सप्लाई करते हैं। कंटेनर में दो हिस्से बनाए गए थे—एक हिस्से में 210 बोरी यूरिया खाद भरी थी, जबकि दूसरे हिस्से में चंडीगढ़ से लोड की गई अंग्रेजी शराब रखी गई थी। इसे दरभंगा (बिहार) पहुंचाया जाना था, जहां गिरोह के बताए व्यक्ति को यह शराब सौंपी जानी थी।अभियुक्त ने बताया कि उसे इस काम के प्रति चक्कर 1 लाख मिलता है। उसने यह भी खुलासा किया कि बिहार में चल रहे चुनावों के दौरान इस अवैध शराब का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाना था।
गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी तलाश जारी
एसटीएफ ने जब्त कंटेनर, शराब और मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए थाना पीजीआई, लखनऊ पुलिस को सुपुर्द कर दिया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है। अवैध शराब की इस खेप की बरामदगी ने बिहार चुनाव के दौरान अवैध शराब के प्रयोग की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Crime News:इटौंजा में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us