/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/jan-aushadi-kendra-2025-11-14-13-25-58.jpg)
जन औषधि केंद्रों पर कैंसर, लिवर की भी मिलेंगी दवाएं Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में संचालित जन औषधि केंद्रों पर अब कैंसर,लिवर और महिला रोग से संबंधित दवाएं भी मिलेंगी। अभी तक ये केन्द्रों पर इन दवाओं की उपलब्धता न होने के कारण मरीजों को निजी मेडिकल स्टोरों से महंगी दवाएं लेनी पड़ती थीं। केंद्र प्रभारियों का कहना है कि दवाइयों की नई खेप आ गई है। इसमें कई दवाएं बढ़ी हैं।
शहर के 12 सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र
शहर के 12 सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्रों का संचालन हो रहा है। इनमें सिविल, लोकबंधु, बीआरडी महानगर, रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय, केजीएमयू, लोहिया, रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, डफरिन, बलरामपुर अस्पताल, मोहनलालगंज व गोसाईंगंज सीएचसी शामिल हैं।
केंद्रों पर करीब 600-700 तरह की दवाएं उपलब्ध
इस बार नई कंपनी को जन औषधि केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही स्टॉक भी बढ़ाया गया है। प्रभारियों के अनुसार, बड़े अस्पतालों में खुले जन औषधि केंद्रों पर करीब 600-700 तरह की दवाएं उपलब्ध हैं। बलरामपुर अस्पताल के जन औषधि केंद्र पर कार्यरत फार्मासिस्ट विपिन के मुताबिक, कई नई दवाएं आई हैं। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। सिविल अस्पताल के जन औषधि केंद्र के फार्मासिस्ट आदर्श के मुताबिक, अभी दवाईयों का नया स्टॉक नहीं आया है। फिलहाल मरीजों की सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध हैं।
ये नई दवाएं आईं
- टिपनिब 400 एमजी - कैंसर
- रेसिकाडोट्रिल कैप्सूल - लिवर
- लैसेट राउंड 28 जी - शुगर टेस्ट पिन
- इमिप्रामाइलन टैबलेट - बच्चों के यूरिन की दवा
- एलआर्जिनिन व प्रोएंथोसायनिडिन ग्रैन्यूलस - गाइनी
- कैबर गोलिन 0.50 एमजी - गाइनी
- प्रोटीन पाउडर
यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us