/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/mayor-2025-11-12-16-40-56.jpg)
आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन करतीं महापौर Photograph: (LMC)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नगर निगम ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और महत्वपू्र्ण कदम उठाया है। बुधवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने लाल कुआं वार्ड स्थित बांस मंडी आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन किया। इसकी कूड़े की क्षमता रोजाना लगभग 35 टन है। नया ट्रांसफर स्टेशन क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को और अधिक सक्षम बनाएगा।
खुले में कचरा फेंकने की प्रथा होगी समाप्त
महापौर ने कहा कि ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण का उद्देश्य खुले में कचरा फेंकने की प्रथा को समाप्त कर शहर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर स्टेशन से सड़कों और गलियों में कचरे के बिखराव पर रोक लगेगी। पशुओं द्वारा कचरे में भोजन ढूंढने की समस्या पर भी अंकुश लगेगा। इससे घर-घर कचरा संग्रहण कार्य में तेजी आएगी। यह कदम न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि कचरा प्रबंधन को भी अधिक व्यवस्थित बनाएगा।
11 ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण पूरा
यह परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत एलएसए कंपनी की ओर संचालित की जा रही है। कंपनी को शहर के जोन 1, 3, 4, 6 और 7 में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। अनुबंध में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सेकेंडरी कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, सड़क-गलियों और नालियों की सफाई एवं सिल्ट परिवहन के साथ पोर्टेबल और फिक्स्ड कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण एवं संचालन की जिम्मेदारी शामिल है। इस परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 32 ट्रांसफर स्टेशन में 11 का निर्माण पूरा कर इन्हें सक्रिय किया जा चुका है।
Lucknow Nagar Nigam | Mayor
महापौर ने किया आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन https://t.co/1nhm6phewt@LucknowNagarpic.twitter.com/uXNhDkIWFU
— Deepak Yadav (@deepakhslko) November 12, 2025
यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us