/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/29/kidnapping-2025-11-29-12-51-05.jpg)
फुरकान
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में खुर्रमनगर निवासी फुरकान, जो पेशे से बाइक मैकेनिक हैं, ने अपनी पत्नी आयशा से झगड़े और परेशानियों के चलते खुद का अपहरण कराने की साजिश रच डाली। मामला तब सामने आया जब पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें सकुशल ढूंढ निकाला।
झगड़े के कारण बनाई साजिश
एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह ने बताया कि फुरकान और आयशा के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे। परेशान फुरकान ने अपने दोस्त रितेश के साथ मिलकर खुद के अपहरण की योजना बनाई। बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे फुरकान ने पत्नी से अंडे खाने की बात कहकर घर से बाहर निकलकर साजिश के मुताबिक रितेश के साथ चले गए।कुछ समय बाद रितेश ने घर आकर आयशा को बताया कि फुरकान को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है। घबराई आयशा ने तुरंत इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आनन-फानन खोजबीन शुरू की।
इस तरह से अपहरण का रचा ड्रामा
पूछताछ में रितेश ने बताया कि वे सीमैप की ओर जा रहे थे कि रास्ते में कार सवार तीन लोगों ने फुरकान पर गुटखा थूक दिया। विरोध करने पर तीनों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जबरन कार में बैठाया और भाग गए। हालांकि, जब पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज दिखाए, तो रितेश ने अपहरणकर्ताओं की कार की पहचान नहीं की।
पुलिस ने तुरंत किया समाधान
एसीपी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि फुरकान इंदिरानगर में हैं। दोपहर में पुलिस ने उन्हें सकुशल पकड़ लिया। पूछताछ में फुरकान ने स्वीकार किया कि पत्नी के लगातार झगड़ों से परेशान होकर उन्होंने यह पूरी योजना बनाई थी और फिर ऑटो या ई-रिक्शा से बाहर गए थे। पुलिस ने बताया कि मामला झगड़े और व्यक्तिगत परेशानियों पर आधारित था और फुरकान को किसी बाहरी व्यक्ति ने नुकसान नहीं पहुंचाया।
अमजादपुर में बरात के दौरान झगड़ा, पुलिस ने शांत करायाराजधानी में अमजादपुर गांव में गुरुवार रात एक शादी की बरात में विवाद हो गया। घटना में दूल्हे के भाई और दो रिश्तेदारों सहित लड़की पक्ष के कुछ युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान हल्की-फुल्की मारपीट हुई, लेकिन पुलिस ने तुरंत पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और विवाह समारोह को सुरक्षित रूप से संपन्न कराया। डीजे पर डांस के दौरान शुरू हुआ विवादनिगोहां के पटसा गांव निवासी रिंकू के छोटे भाई रामचंद्र की बरात अमजादपुर गांव के फूलचंद के घर आई थी। रात करीब 11 बजे जयमाल की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान डीजे पर डांस के दौरान लड़की और लड़के पक्ष के कुछ लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया। रिंकू ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो हंगामा कर रहे युवकों ने उनके साथ मारपीट की। रिंकू के साथ उनके रिश्तेदार सोनू (पीजीआई बिरूरा) और इंद्रजीत (बछरावां, रायबरेली) भी जुड़ गए, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की। लूट का आरोप खारिजसूचना मिलने पर नगराम पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह झगड़े को शांत कर विवाह समारोह को जारी रखा। मारपीट में घायल हुए लोगों का सीएचसी में इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष नगराम विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि मारपीट की घटना हुई थी, लेकिन दूल्हे के भाई से नकदी या सोने की चेन छीनने की बात सत्य नहीं है। पुलिस ने घटना की तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।यह घटना स्थानीय लोगों के बीच हल्की सनसनी फैलाने वाली थी, लेकिन पुलिस की त्वरित हस्तक्षेप से विवाह सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ। |
शादी की खुशियों के बीच बाइक हादसा, अजय की मौत, दोस्त घायलराजधानी में इटौंजा के नेवादा गांव के पास बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक बाइक हादसा हुआ। सूरजपुर गांव के अजय गौतम (24) को एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ सवार अमित घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजय अपनी बहन रीमा की शादी के लिए उत्साहित थेअजय अपनी बहन रीमा की शादी के लिए उत्साहित थे। रीमा की शादी हरदोई के संडीला निवासी पंकज से तय थी और बरात शाम को आनी थी। बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे अजय अपने दोस्त अमित के साथ दूल्हे के लिए बाइक लेने इटौंजा कस्बे स्थित शोरूम गए थे। अजय बाइक चला रहे थे। नेवादा गांव के पास लखनऊ से सीतापुर जा रहे वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। घायल अमित को परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार की दुखद स्थितिअजय की बहन रीमा की शादी की तैयारियों में पूरे घर में खुशी का माहौल था। हादसे की खबर जैसे ही घर पहुंची, खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। घरवालों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। रीमा के ससुराल वालों को हादसे की सूचना दी गई, और दोनों परिवारों की बातचीत के बाद शादी को टाल दिया गया।अजय के परिवार में उनकी पत्नी आरती और दो छोटे बच्चे हैं। हादसे की यह रही प्रमुख वजहस्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे का मुख्य कारण नेवादा हाईवे पर बने अवैध कट थे। इटौंजा टोल के कोरिडोर मैनेजर प्रदीप शुक्ला ने बताया कि यह कट कई बार बंद करवाया गया, लेकिन इसे फिर से खोल दिया जाता है। पुलिस की मदद से इसे स्थायी रूप से बंद करवाने का प्रयास किया जाएगा।बताया गया कि अजय ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन उसका लॉक खुला था। टक्कर लगते ही हेलमेट सड़क पर गिर गया और अजय को सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर हेलमेट का लॉक बंद होता तो शायद अजय की जान बच सकती थी। |
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)