Advertisment

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में बनेगा इनक्यूबेशन सेंटर, आईईटी देगा सहयोग

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊ की टीम ने बुधवार को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) के इनक्यूबेशन सेंटर का भ्रमण किया। इसका उद्देश्य सेंटर की स्थापना, उसकी गतिविधियों और नवाचार से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझना था।

author-image
Deepak Yadav
011

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊ की टीम Photograph: (IET)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊ की टीम ने बुधवार को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) के इनक्यूबेशन सेंटर का भ्रमण किया। इसका उद्देश्य सेंटर की स्थापना, उसकी गतिविधियों और नवाचार से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझना था। 

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल की अध्यक्षता में इन्क्यूबेशन सेंटर की प्रोफेसर इंचार्ज प्रो सीतालक्ष्मी के, डिप्टी इंचार्ज डॉ पुष्कर त्रिपाठी, मैनेजर इनक्यूबेशन सेंटर संदीप कुमार एवं आईईसी एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर अदीब उद्दीन अहमद ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य डॉ शिल्पी गुप्ता और डॉ अरुण कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

डिप्टी इंचार्ज डॉ पुष्कर त्रिपाठी ने इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किये जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेंटर के मैनेजर संदीप कुमार ने नवयुग नवाचार फाउंडेशन की ओर से किये जा रहे कार्यों जैसे स्टार्टअप को सपोर्ट, छात्रों को नवाचार करने के लिए किये जा रहे प्रयास, E-Cell के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया। निदेशक प्रो विनीत कंसल ने कहा कि आईईटी का इन्क्यूबेशन सेंटर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए पूरा सहयोग करेगा।

Education News | IET

यह भी पढ़ें- हजरतगंज से शहीद पथ आना-जाना अब होगा आसान : लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक बनेगा 2300 मीटर लंबा फ्लाईओवर

Advertisment

यह भीप पढ़ें- Lucknow News : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बजेगी शहनाई, शादी समारोह की 41 बुकिंग बहाल

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर

Education News
Advertisment
Advertisment