/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/priyanka-singh-arrest-2025-11-12-14-43-29.jpg)
प्रियंका सिंह गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। वर्ष 2019 से फरार 50,000 की इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह को राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। प्रियंका सिंह कोतवाली ललितपुर में दर्ज धोखाधड़ी, ठगी और साजिश के मामले में वर्ष 2019 से वांछित चल रही थी।
ललितपुर से भाग कर लखनऊ में छिपकर रह रही थी
एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कई इनामी अपराधी राजधानी में सक्रिय हैं। इस पर एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने अभिसूचना जुटाकर आज सुबह 8:45 बजे एल्डिको कॉलोनी के टॉवर नंबर 10, रूम नंबर 1205 से प्रियंका सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान ललितपुर पुलिस के विवेचक उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा भी टीम के साथ मौजूद थे।
निवेश और एफडी का लालच देकर लोगों से जमा कराए करोड़ों रुपये
पुलिस पूछताछ में प्रियंका सिंह ने खुलासा किया कि वह अपने पति राजेश कुमार सिंह और अन्य सहयोगियों दीपक शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, दुर्गेश जायसवाल और विक्रांत त्रिपाठी के साथ मिलकर जे.के.बी. लैंड एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम से कंपनी चला रही थी। इस कंपनी का मुख्यालय हजरतगंज, लखनऊ में था जबकि शाखा ललितपुर के इलायच चौहारा स्थित सिनेफ्लेक्स बिल्डिंग में खोली गई थी।कंपनी ने लोगों को उच्च ब्याज दरों पर निवेश और एफडी का लालच देकर करोड़ों रुपये जमा कराए।पासबुक और एफडी प्रमाणपत्र भी जारी किए गए, लेकिन बाद में कंपनी रातों-रात ललितपुर से फरार हो गई।धोखाधड़ी का खुलासा होने पर पीड़ितों ने कोतवाली ललितपुर में मुकदमा दर्ज कराया।
विभिन्न जनपदों में प्रियंका के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज
ललितपुर पुलिस ने मामले की जांच के बाद प्रियंका सिंह सहित 6 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अभियुक्ता के लंबे समय तक फरार रहने पर डीआईजी झांसी रेंज द्वारा 50,000 का इनाम घोषित किया गया था। प्रियंका सिंह के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह ललितपुर, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, मऊ, महोबा, फतेहपुर, भदोही और लखनऊ में धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश और ठगी के मामलों में वांछित थी।गिरफ्तारी के बाद प्रियंका सिंह को थाना पीजीआई लखनऊ में दाखिल किया गया और आगे की विधिक कार्रवाई ललितपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: मलिहाबाद में दो बाइक की भिड़ंत में छात्र की मौत , मचा कोहराम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us