/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/lda-sealed-illegal-construction-2025-07-19-23-39-43.jpg)
दुबग्गा में तीन अवैध व्यावसायिक निर्माण सील Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने दुबग्गा थानाक्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से किये जा रहे 03 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया।
एलडीए के पास नहीं था नक्शा
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि लल्ला यादव व अन्य द्वारा दुबग्गा में जेहटा काकोरी रोड पर लीला खेड़ा में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह अवधेश कुमार द्वारा दुबग्गा में जेहटा काकोरी रोड पर झाकर बाग चौराहे के पास चन्द्रावली हॉस्पिटल के बगल में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा मोहम्मद उमर द्वारा दुबग्गा में बेगरिया रोड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन तीनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- नैमिष नगर बनाने की कवायद तेज, जमीन के लिए किसानों से मिलेगी LDA टीम
यह भी पढ़ें- LDA की बड़ी कार्रवाई : अवैध क्रिकेट एकेडमी पर चला बुलडोजर, कब्जेदारों में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें- सीतापुर रोड पर नैमिष नगर बनाने की कवायद तेज, जमीन के लिए किसानों से मिलेगी एलडीए टीम
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की तैयारी, लखनऊ में 20 जुलाई को बनेगी रणनीति