Advertisment

लखनऊ में यातायात माह के तहत 1319 वाहन चालकों पर कार्रवाई, पुलिस ने की सख्त चेकिंग

लखनऊ में यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने सख्त चेकिंग अभियान चलाते हुए नियम तोड़ने वाले 1319 वाहन चालकों का चालान किया। सबसे अधिक 954 चालान हेल्मेट न पहनने पर किए गए।

author-image
Shishir Patel
Traffic Month

यातायात माह के तहत चला चेकिंग अभियान।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह के दौरान लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने शहरभर में सख्त अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर बड़ी संख्या में चालान की कार्रवाई की है। यातायात व्यवस्था में तैनात निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों द्वारा रोजाना जागरूक किए जाने के बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते पाए गए, जिसके बाद विभिन्न चौराहों और तिराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

तीन सवारी बैठाने पर 78 वाहनों का हुआ चालान 

जिले में संचालित इस अभियान के दौरान कुल 1319 चालान किए गए। इनमें सबसे अधिक 954 चालान दोपहिया वाहनों पर हेल्मेट न पहनने पर दर्ज किए गए, जो शहर में सुरक्षा नियमों के प्रति लापरवाही को साफ दर्शाते हैं। इसके अलावा 105 वाहन चालकों पर नो-पार्किंग का उल्लंघन, 25 मामलों में दोषपूर्ण नंबर प्लेट, तथा 9 वाहनों पर बिना बीमा के चलने की कार्रवाई की गई।ट्रैफिक पुलिस ने 32 चालान गलत दिशा में वाहन चलाने (रॉन्ग साइड) के खिलाफ और 78 चालान दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने के खिलाफ किए।

शहर वासियों से ट्रैफिक पुलिस की यह अपील 

अभियान के दौरान किसी भी वाहन को सीज नहीं किया गया।डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित का कहना है कि अभियान का उद्देश्य लोगों को दंडित करना नहीं, बल्कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें, ताकि दुर्घटनाओं और जाम की स्थिति से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन के साथ बिजली बिल राहत योजना में सहयोग करेंगे कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lucknow News : घूसकांड में 10 साल बाद बिजली कर्मचारी बर्खास्त 

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर नियामक आयोग का बड़ा ​फैसला, कंपनियों को सही आंकड़ों के साथ नया टैरिफ दाखिल करने का आदेश

news Lucknow
Advertisment
Advertisment